पंजाब स्पोटर्स सैल पंजाब ने डा.अंबेडकर की पुण्यातिथि पर दी श्रद्धांजलि
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा स्पोटर्स सैल पंजाब की तरफ से भारत के संविधान निर्माता डा.भीम राव अंबेडकर की पुण्यातिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। भाजपा के पूर्व सांसद व हिमाचल प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने बाबा साहिब अंबेडकर को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारत के राष्ट्रीय निर्माण में डा.अंबेडकर का अहम योगदान था। उन्होंने कहा कि डा.अंबेडकर साहिब ने देश के सभी नागरिकों को एक सम्मान अधिकार देकर भारत को जातिवाद से ऊपर उठाया। बाबा साहिब अंबेडकर जी ने आजादी के बाद जिस योग्यिता का परिचय देकर देश के संविधान से भारत को एक लड़ी में परोया उसकी जिनती प्रशंसा की जाए कम है। खन्ना ने कहा कि अंबेडकर की पुण्यातिथि पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें भारत का नायक बताया। डा.अंबेडकर की पुण्यातिथि पर भाजपा स्पोटर्स सैल पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष डा.रमन घई ने बाबा साहिब को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहिब अंबेडकर भारत माता के महान सपूत जिन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की रचना कर देश को एक नई दिशा देते हुए रोशनी दिखाई। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने बाबा साहिब अंबेडकर को भारत रत्न देकर देश के हर एक नागरिक का मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अंबेडकर जी के जीवन से जुड़े स्मारकों को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर बाबा साहिब जी के जीवन के प्रति आने वाली पीढिय़ों को जागरुक किया है। इस अवसर पर भाजपा नेता गोपी चंद कपूर, राजेश नक्कड़ा, एसके दीवान, मनोज शर्मा, अश्विनी ओहरी, कुलभूषण सेठी, संजीव पचनंगला, गौरव शर्मा, गुरप्रीत धामी, दिलबाग सिंह, जसवीर सिंह, अमरजीत सिंह, पप्पी सरपंच, नरेश कुमार के अलावा सभी कार्यकर्ताओं ने डा.अंबेडकर की पुण्यातिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।