कहा, लाला सूंदर दास कपूर चेरिटेबल सोसाइटी देशभर से आने वाले करीब 100 मूक बधिर लोगों का करेगी स्वागत
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद व लाला सूंदर दास कपूर चेरिटेबल सोसाइटी फॉर डेफ एंड म्यूट के चेयरमैन अविनाश राय खन्ना ने बताया कि सोसइटी द्वारा संचालित भारत के पहले मूक बधिर सीनियर सिटिजऩ आश्रम हरिआना रोड नज़दीक भंगी पुल में राष्ट्रीय स्तर का महा आयोजन आज 2 दिसंबर सुबह 9 बजे किया जा रहा है। जिसमें पूरे भारत से 100 के करीब मूक बधिर लोग इस आश्रम में पधार रहे हैं। जिनका सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा।
खन्ना ने बताया कि सोसाइटी का लक्ष्य इन मूक बधिर लोगों की सेवा करना है और सोसाइटी द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों से 100 के करीब मूक बधिर लोग आश्रम में पधार रहे हैं। जिनका सोसाइटी की तरफ से भव्य स्वागत किया जाएगा।