भारत आज चांद पर पहुंच चुका है मगर कंडी क्षेत्र के लोगों को पड़ रहा है मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना : कर्मवीर घुम्मण
आम आदमी पार्टी की बैठक में विधायक घुम्मण ने सुनी लोगों की समस्याएं
दातारपुर,(एसपी शर्मा): कंडी क्षेत्र के गांव अलेरा में आम आदमी पार्टी की विशेष बैठक हुई। बैठक में विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मण विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक में शामिल लोगों ने विधायक घुम्मण को क्षेत्र के लोगों को पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया तथा उनका समाधान करने के लिए कहा। विधायक कर्मवीर घुम्मण ने कहा कि आज भारत चांद पर जा पहुंचा है परन्तु आज भी कंडी क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है, क्योंकि पारंपरिक राजनीतिक पार्टियों की सरकारों ने यहां के विकास को कभी भी तवज्जो नहीं दी। जिसके कारण यहां चिकित्सा सुविधा, यातायात व्यवस्था व शिक्षा अभी भी पूरी तरह से सुचारू नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि वह ईलाके के सर्वांगीण विकास को लेकर समर्पित है और यह काम बिना किसी भेद-भाव के करवाया जाएगा। घुम्मण ने उपस्थित लोगों को आगामी लोकसभा, जिला परिषद तथा पंचायत चुनावों के मद्देनजर चर्चा करते हुए कहा कि बूथ प्रबंधन सबसे जरूरी है। बूथ जीता तो चुनाव में जीता इस भावना से हमें हरेक बूथ पर जीत को सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हरेक बूथ पर बीस सदस्यों की टीम का गठन किया जाएगा। इस अवसर पर ज्योति रानी, ऊषा कुमारी, सुरजीत सिंह, कुंदन सिंह, कुलविंदर कौर, मोहन लाल, कमलेश कुमारी, चंचला देवी, पुष्पा, सुमन, संदला देवी, मीना, जगत सिंह, व्यासा देवी, चंचला, सुदेश, कौशल्या देवी, डॉ.शिव दत्त के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।