युगांडा लैवल 3 पैरा इंटरनैश्नल 2023……
भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास, जीते 42 मैडल, 13 स्वर्ण पदक : अविनाश राय खन्ना
पैरालंपिक कमेटी आफ इंडिया के चीफ पैट्रन अविनाश राय खन्ना ने देशवासियों को दी बधाई, प्रधानमंत्री मोदी का किया धन्यवाद
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना जो कि पैरालंपिक कमेटी आफ इंडिया के पैट्रन इन चीफ का दायित्व भी निभा रहे हैं। भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम द्वारा कंपाला युगांडा में गत दिनों 4 से 9 जुलाई तक हुए युगांडा लैवल 3 पैरा इंटरनैश्नल 2023 में 42 मैडल जिनमें से 13 स्वर्ण पदक है। जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम ने इस शानदार जीत को दर्ज कर इतिहास रचा है।
खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बेहतरीन खेल नीति तथा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में पैरा खिलाड़ीयों को बेहतर खेल अवसर मिल रहे हैं। इस अंतराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम ने भारत की झोली में 42 मैडल डाले हैं। जिनमें से 13 स्वर्ण, 12 रजत और 17 कांस्य पदक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता प्रकाश चंद्र, नवीन शिवकुमार, देव राठी, पलक कोहली, तुलसीमठी, पल्लवी, अल्फीया जेम्स सिंगल में 2 पदक, डबल प्लेयर में प्रकाश चंद्र-नवीन शिवकुमार, रवि पाल-वंश, लतिका-अमुधा, अल्फीया-पल्लवी, नितेश कुमार-तुलसीमठी हैं। रजत पदक विजेता सिंगल प्लेयर में वंश उपाध्याय, संजीव कुमार 2 पदक, संजना कुमारी, रूपादेवी पडाला, अभिजीत सखूजा, देव राठी, डबल प्लेयर में कोशिका-संजना, रूपादेवी-शबाना, पलक-नवीन, मंजूनाथ-रूपादेवी हैं। कांस्य पदक विजेता सिंगल प्लेयर में दिनेश, प्रेम कुमार, मंजूनाथ, अमुधा, कनक, कोशिका, शबाना, रुची त्रिवेदी 3 पदक, प्रकाश चंद्र, डबल प्लेयर में प्रेम कुमार-दिनेश, प्रशांत-सरबजीत, सुनील-राहुल, मंजूनाथ-इंदुधरा, रवि-संजना, संजीव-पल्लवी शामिल हैं। खन्ना ने देशवासियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी का किया धन्यवाद किया।