भारतीय ऐथलीट स्टार हरमिलन बैंस ने 1500 व 800 मीटर में दूसरा सिल्वर जीत पंजाब का बढ़ाया मान : डॉ.रमन घई
एशियन गेम्स 1500 व 800 मीटर में सिल्वर जीतने पर हरमिलन बैंस को भाजपा स्पोटर्स सैल ने दी शुभकामनाएं
होशियारपुर,(राकेश राणा): भारतीय एैथलीट स्टार व होशियारपुर पंजाब की बेटी हरमिलन बैंस ने अपनी पहली एशियन गेम्स में 1500 मीटर के साथ आज 800 मीटर में भी सिल्वर मैडल जीतकर पंजाब का मान बढ़ाया। भाजपा स्पोटर्स सैल पंजाब के अध्यक्ष डॉ.रमन घई ने एशियन गेम्स में हरमिलन बैंस द्वारा 1500 व 800 मीटर में शानदार प्रदर्शन कर देश के लिए सिल्वर मैडल जीतने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी। डॉ.रमन घई ने बताया कि हरमिलन बैंस ने भारतीय एैथलैटिक्स में जिस तरह अपने आप को स्थापित किया है। वह दिन दूर नहीं जब हरमिलन बैंस भारत के लिए वल्र्ड एथलेटिक्स और ओलंपिक खेलों में भी भारत के लिए सोने का मैडल जीतेगी। उन्होंने अंर्तराष्ट्रीय एैथलीट हरमिलन के पिता अमन बैंस व माता अंतराष्ट्रीय एैथलीट माधुरी सिंह व बैंस परिवार को हरमिलन बैंस की इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी। भाजपा स्पोटर्स सैल के अध्यक्ष डॉ.रमन घई ने बताया कि होशियारपुर पहुंचने पर भारतीय एैथलीट स्टार हरमिलन बैंस व उनके परिवार को भव्य समारोह कर सम्मानित किया जाएगा।