फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका देते हुए ट्रेड विंग के जिला प्रधान एवं शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति जतिन्द्र सिंह कुंदी आज भाजपा में शामिल हो गये। उनका स्वागत केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश कैंथ ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अवतार सिंह मंड की उपस्थिति में अपने निवास पर किया। वार्तालाप में जतिन्द्र सिंह कुंदी ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के दस वर्ष के बेदाग शासन और नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि देश को लंबे अंतराल के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में एक सशक्त नेता मिला है। जिसने विश्व भर में भारत की न केवल साख को बढ़ाया है, बल्कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये भी बहुत सारे उल्लेखनीय काम किये हैं। केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने जतिन्द्र सिंह कुंदी का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि केन्द्र में तीसरी बार नरेन्द्र मोदी सरकार बनने पर उद्योगिक नगरी फगवाड़ा में इंडस्ट्री से जुड़ी सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर न केवल समाधान करवाया जायेगा, बल्कि शहर को प्रमुख उद्योगिक शहर के रूप में विकसित करने का भरपूर प्रयास भी किया जायेगा। ज्ञात रहे कि जतिन्द्र सिंह कुंदी लोकसभा हलका खडूर साहिब से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लाल जीत सिंह भुल्लर द्वारा एक चुनावी सभा में रामगढिय़ा भाईचारे के विरुद्ध प्रयोग की गई अभद्र भाषा को लेकर आहत थे। उन्होंने न केवल लाला जीत भुल्लर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिये चुनाव आयोग के नाम ज्ञापन सौंपा था, बल्कि पार्टी को अलविदा कहने का संकेत भी तभी दे दिया था। बहरहाल जतिन्द्र सिंह कुंदी जोकि अलायंस इंटरनैशनल के डायरैक्टर ओवरसीज भी हैं और उन्होंने समाज सेवक के रूप में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। जतिन्द्र सिंह कुंदी की हलके के उद्योगपतियों, व्यापारियों और रामगढिय़ा भाईचारे में अच्छी पैठ है। जिसका लाभ लोकसभा हलका होशियारपुर से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश कैंथ की धर्मपत्नी अनीता सोम प्रकाश को मिलना तय है। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मण्डल प्रधान राकेश दुग्गल, परमजीत सिंह चाचोकी, प्रभजोत सिंह पूर्व सरपंच, जीता पंडवा आदि उपस्थित थे।