तपोमूर्ति सद्गुरू श्री बुलंद देव जी से हरि भजन एवं मानवता की सेवा की मिलती है प्रेरणा : शम्भू नाथ भारती
कहा, गुरू जी ने जीवन की सुख सुविधाओं का त्याग कठोर तप द्वारा दैवीय शक्ति अर्जित कर किया दीन दुखियों की दरिद्रता व दुख को दूर
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्थानीय मोहल्ला रामपुर में स्थित श्री गुरु बुलंद देव के मंदिर के प्रांगण में उनके पांच सौवें प्रकाश पर्व पर लगने वाले वार्षिक मेले में भाजपा के वरिष्ठ नेता शम्भू नाथ भारती मौजोवाल ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि सद्गुरु श्री बुलंद देव जी का जीवन त्याग एवं तपस्या से परिपूर्ण रहा है। गुरू जी ने जीवन की सुख सुविधाओं का त्याग कर कठोर तप के द्वारा दैवीय शक्ति अर्जित की और दीन दुखियों की दरिद्रता और दु:ख को दूर किया। उनके देवलोक गमन के पश्चात भी जो भी श्रद्धा से उनके दरबार में कामना करता है वह पूर्ण होती है इसी कारण उनके प्रकाश पर्व पर लगने वाले मेले में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। उनके जीवन से परमात्मा की भक्ति एवं मानवता की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है। मंदिर प्रबंधक कमेटी श्री गुरु बुलंद देव जी सेवा वैल्फेयर सोसायटी पंजाब के अध्यक्ष सुखदेव राज सहित कमेटी सदस्यों ने शम्भू भारती को श्री गुरु जी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा के समिति सदस्य जितेंद्र कुमार सोनू मानसर, भाजपा शक्ति केंद्र अध्यक्ष राजेश मन्हास बिल्लू, पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह, पूर्व पार्षद राकेश कुमार बिट्टू, नंबरदार डॉ.मलकीयत सिंह उपस्थित हुए।