प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सेहत सुविधाओं की कमी, जनता के मानवाधिकारों का हनन : खन्ना
खन्ना ने मानवाधिकारों की रक्षा हेतु प्रदेश मानवाधियार आयोग में दायर की याचिका
फगवाडा,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने फगवाड़ा सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी तथा अस्पताल के पुराने ढांचे का हवाला देते हुए कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी के सी.एम भगवंत मान प्रदेशवासियों की सेहत के मुद्दे पर राजनीति न करें। उक्त विचार खन्ना ने फगवाडा सिवल अस्पताल के पुराने ढांचे, डाक्टरों के खाली पड़े पदों के कारण जनता को सेहत सुविधाएं लेने में आ रही दिक्कत संबंधी प्रकाशित समाचारों पर प्रतिक्रि या करते हुए व्यक्त किए। खन्ना ने कहा कि प्रदेश की आप सरकार द्वारा अपनी राजनीति के चककर में प्रदेश की जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो कि सीधे तौर पर प्रदेश की जनता के मानवाधिकारों का हनन है। खन्ना ने इस मामले संबंधी प्रदेश मानवाधिकार को पत्र लिखकर भगवंत मान सरकार से इस संबंधी रिपोर्ट तलब करने तथा सरकारी अस्पतालों में जनता के मानवाधिकारों को सुरक्षित करने की मांग की।

Previous articleकठुआ में करवाए शहीद परिवार सम्मान समारोह में उमड़ा विशाल जनसमूह
Next articleभाजपा पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़