कहा, पिछले साल के मुकाबले कम हुई खरीद, नहीं हो रही लिफटिंग
पंजाब सरकार कर रही है किसानों को शैलव वालों के साथ मिल कर तंग परेशान
मुकेरियां,(राकेश राणा):
पंजाब सरकार जानबूझ कर किसानों व आढ़तियों को तंग परेशान करने में लगी हुई है। मण्डिय़ों में हालात यह है कि किसी भी आनाज मंड़ी में पांव रखने के लिए कोई जगह नहीं है। यह शब्द विधायक जंगी लाल महाजन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि उन्होंने क्षेत्र कि विभिन्न आनाज मण्डिय़ों का दौरा कर किसानों को पेश आ रही समस्याओं को सूना व उनके समाधान का भरोसा दिया। विधायक ने कहा कि पंजाब सरकार के झूठे वादों की पोल खुल गई है। मण्डिय़ों में किसानों के धान की लिफटिंग नहीं होने के कारण किसानों के साथ-साथ आड़तीए भी परेशान हो रहे हैं व पंजाब सरकार की शैलर वालों से आपसी मिलीभुगत के कारण किसानों से ठगी हो रही है। विधायक जंगी लाल महाजन ने कहा कि क्षेत्र का दौरा करने पर पाया गया कि कुछ मण्डिय़ों धान की एक भी बोरी की लिफ्टींग नहीं हुई है, जिसमें खास तौर पर गौदड़ा की आनाज मंड़ी विशोष रूप से है। हालात यह है कि अभी तक क्षेत्र में मात्र 20 प्रतिशत ही लिफटिंग हुई है।

विधायक महाजन ने कहा कि किसानों ने उन्हें बताया है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार शैलर मालिकों के साथ मिल कर भारी कट लगा कर किसानों से लूट रही है। हालात यह है कि कट के बिना कोई भी धान की खरीद नहीं कर रहा। एक प्रशन के उत्तर में विधायक महाजन ने बताया कि गत वर्ष मुकेरियां क्षेत्र में 29 अक्तूबर 2023 तक 7 लाख 88 हजार 846 टन की खरीद हुई थी, जब्कि 29 अक्तूबर 2024 तक मात्र 5 लाख 73 हजार 372 टन ही खरीदा गया है। इसी प्रकार से गत वर्ष 29 अक्तूबर 2023 तक 4 लाख 86 हजार 785 टन की लिफटिंग हुई थी, जोकि इस वर्ष 29 अक्तूबर 2024 तक मात्र एक लाख 03 हजार 204 टन ही मुकेरियां क्षेत्र से की गई है। इस सबके पिछे क्या कारण है, इसकी सरकार लिफटिंग नहीं कर रही, जोकि एक जांच का विषय है। जब्कि धान को स्टोर करने के लिए क्षेत्र के गोदामों में बहुत जगह उपल्बध है। यदि मुकेरियां जैसे क्षेत्र के यह हालात है तो पंजाब के क्या होंगे, अंदाजा लगाया जा सकता है। इस सारे मामले से यह सिद्ध होता है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार शैलर मालिकों के साथ मिल कर भोलेभाले किसानों व आढ़तियों को गुमराह कर तंग परेशान कर ठगने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि किसानों को हो रही परेशानी का प्रदेश का किसान आने वाले समय में जरूर बदला लेगा।