प्रभु श्री राम जी की पावन अयोध्या से पीले अक्षत एवं निमंत्रण पत्र प्राचीन इतिहास शिव हनुमान मंदिर में भी पहुंचे

फरीदकोट(विपन मितल): प्राचीन इतिहासिक शिव हनुमान मंदिर सभा रजि : फरीदकोट (संत धनी राम गौशाला आनंदयाना गेट फरीदकोट) मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों के द्वारा अयोध्या से आए हुए अक्षत श्री गेलाराम गेरा ट्रस्ट से मंहत बलदेव दास एवं समुह भगतजनो द्वारा मंदिर कमेटी को अक्षत कलश दिए गए। इस पावनअवसर पर सरपरत नाईब राज पप्पी, प्रधान राकेश गर्ग, वाइस प्रधान निलम वर्मा, कैशियर बलजिंदर सिंह गोपी, मंदिर पुजारी पंडित प्रबोध शर्मा, एवं श्रीमती सुनीता दीक्षित आदि सभी श्रद्धालुओं ने बड़ी धूमधाम से भजन कीर्तन करते हुए अक्षत कलश को लेकर मंदिर प्राचीन इतिहास शिव हनुमान मंदिर में प्रवेश किया। मंदिर के पुजारी पंडित प्रबोध कुमार शर्मा ने बताया यह अक्षत अयोध्या से प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर बनने के उपलक्ष एवं प्रभु श्री राम जी की मूर्ति स्थापना जो 22 जनवरी को होने जा रही है। उनका निमंत्रण पत्र है, यह अक्षत गेलाराम गेरा ट्रस्ट में पहुंचे एवं वहां से सभी मंदिरों में कलश वितरण किए गए। 22 जनवरी को मूर्ति स्थापना के उपलक्ष में प्राचीन ऐतिहासिक शिव हनुमान मंदिर में 11:00 बजे से लेकर 1:00 तक संकीर्तन किया जाएगा एवं सभी मंदिरों में 1:00 बजे प्रभु श्री राम जी की महा आरती की जाएगी सभी भक्तों से निवेदन है जो भक्त अयोध्या नहीं जा सकते वह प्राचीन इतिहास शिव हनुमान मंदिर में आकर प्रभु श्री राम जी की महा आरती में शामिल हो कमेटी के प्रधान राकेश गर्ग ने बताया कि यह अक्षत 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सभी धर्म प्रेमी भक्तों को दिए जाएंगे जो कि प्रभु श्री राम जी के अयोध्या जाने का निमंत्रण है।