भंबोताड़ में 25 लाख रुपए से बनेगी सडक़ : विधायक घुम्मण
बोले, नहीं रहने दी जाएगी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति की कोई समस्या
तलवाड़ा,(एसपी शर्मा): कंडी क्षेत्र के गांव भंबोताड़ के टांडी मुहल्ला से मुख्य सडक़ तक जोकि सडक़ खस्ताहाल थी की अब हालत संवरेगी। विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मण ने इस सडक़ के नवनिर्माण के लिए शिलान्यास करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इसके लिए 25 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं और शीघ्र ही यह सडक़ चकाचक हो जाएगी। लोगों द्वारा इसके लिए बड़े समय से मांग की जा रही थी क्योंकि आवागमन के लिए बड़ी दिक्कत हो रही थी। विधायक घुम्मण ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि सडक़ें ठीक-ठाक हों और क्षेत्र में पेयजलापूर्ति की कोई समस्या नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए वह हर समय मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पारंपरिक राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया, नतीजा आज भी लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह एक गांव में हर घर जाने के कारण लोगों के साथ सीधा संवाद होने से जनता के साथ बेहतर तालमेल हो रहा है। विधायक घुम्मण का गांव में स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीओ देवेंद्र शर्मा, शंभू दत, सेवा सिंह, मेला सिंह, सरपंच कुलदीप सिंह, पंच कालू, सरपंच करनैल सिंह, पुष्पिंदर जोगी, सुखदेव रजवार, देसराज, डॉ.शिव दत्त, संदीप कौल, अजय शर्मा, परमजीत सिंह, धर्मवीर टोहलू, सुभाष चंद्र, रमन सिंह, शिवम तलुजा, केहर सिंह, हरदीप सिंह तथा अन्य गांव निवासी भी उपस्थित थे।