फगवाड़ा,(शिव कोरा): उद्योगपति के.के माता ठाकुर देवी और नानक चंद सेठी की मधुर स्मृति को समर्पित 438वां दांत और जबड़ा मुक्त शिविर ब्लड बैंक के अध्यक्ष मलकियत सिंह रघबोत्रा ​​की देखरेख में सरदाना के संरक्षण में स्थानीय गुरु हरगोबिंद नगर में संचालित ब्लड बैंक में आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एमिनेंस के प्राचार्य रंजीत कुमार गोगना ने दीप जलाकर किया। अपने संबोधन में उन्होंने समाज सेवा में ब्लड बैंक के योगदान की सराहना की और 5 जरूरतमंद वरिष्ठजनों को नए तैयार किए गए जबड़े भी वितरित किए। कैंप के दौरान सीएमसी लुधियाना से पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की 25 सदस्यीय मोबाइल टीम ने 145 मरीजों के दांतों की जांच की। जरूरतमंदों के दांत साफ किए गए और आवश्यकतानुसार दवाइयां दी गईं। इसके अलावा मरीजों के क्षतिग्रस्त दांत भी भरे गए। शिविर के दौरान 25 नए जबड़े बनाने की अगली प्रक्रिया भी पूरी की गई। मलिकियत सिंह रघबोत्रा ​​ने बताया कि 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होने के कारण अगला शिविर 16 अक्टूबर बुधवार को लगेगा। जिसका लाभ दंत रोग से पीड़ित जरूरतमंद मरीज उठा सकते हैं। इस अवसर पर डॉ.एमपी सिंह, डॉ.मीनाक्षी, विश्वामित्र शर्मा, कुलदीप दुग्गल, परमजीत सिंह छागर, गुलशन कपूर, मोहनलाल तनेजा, सुधा बेदी, रमन नेहरा, एस.सी चावला, अमरजीत डंग, रूप लाल आदि मौजूद थे।