फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): उद्योगपति के.के सरदाना के संरक्षण में गुरु हरगोबिंद नगर फगवाड़ा में चल रहे ब्लड बैंक में शहीद-ए-आजम स.भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस को समर्पित रक्त दान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक के प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्रा की देखरेख में किया गया। जिसमें युवा लडक़े-लड़कियों के अलावा पति-पत्नी और पिता-पुत्रों ने उत्साह सहित रक्तदान करके शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान कुल 75 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदाताओं को आशीर्वाद देने के लिए हलका विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल और पंजाबी गायक फिरोज खान विशेष रूप से उपस्थित थे। विधायक धालीवाल ने ब्लड बैंक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भारत की आजादी के लिये अपना जीवन बलिदान करने वाले भगत सिंह जैसे शूरवीरों को श्रद्धांजलि देने के लिये रक्त दान करना प्रशंसनीय कार्य है। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिये गये। युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लकी ड्रा भी निकाला गया और तीन भाग्यशाली रक्तदाताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रक्तदाताओं के लिए विशेष रूप से जलपान की व्यवस्था की गई थी। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में ब्लड बैंक स्टाफ के अलावा रोटरेक्ट क्लब फगवाड़ा साउथ ईस्ट की अध्यक्षा संजीवनी और डा. बी.आर अम्बेडकर सोसायटी के अध्यक्ष हरदीप भाटिया का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर कृष्ण कुमार, जुगल भनोट, विश्वामित्र शर्मा, सुधा बेदी, मोहन लाल तनेजा, गुरजीत सिंह, गुलशन कपूर, अमृतपाल, हरभजन सिंह लक्की, ए.पी. सिंह कोछड़ आदि उपस्थित थे।