फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): के.के सरदाना के संरक्षण में गुरु हरगोबिंद नगर फगवड़ा में संचालित ब्लड बैंक में अध्यक्ष मलकीयत सिंह रघबोत्रा के नेतृत्व में शालिनी ग्रुप के सहयोग से विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। जिसकी शुरुआत आई.एम.ए के पूर्व प्रधान डा.विजय शर्मा बाल रोग विशेषज्ञ ने दीप प्रज्जवलित करके किया। उन्होंने अपने संदेश में मां के दूध के महत्व के बारे में बताया और सभी माताओं से अपील की कि वे अपने नवजात शिशुओं को मां का दूध अवश्य पिलाएं ताकि बच्चा स्वस्थ रहे। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुईं डा. शिवानी ढंड एसोसिएट प्रोफेसर लवली यूनिवर्सिटी ने प्रोजेक्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और डिब्बाबंद भोजन से परहेज करने का भी आग्रह किया। शालनी ग्रुप फगवाड़ा के विद्यार्थियों ने इस आयोजन को बहुत लाभकारी बताया। शालिनी ग्रुप की इंचार्ज मोनिका ने सभी गणमान्यों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रेशम चंद, मोहन लाल तनेजा, लश्कर सिंह लेखक, गुलाब सिंह ठाकुर, बी.के पुरी, सुधा बेदी, विश्वामित्र शर्मा, हरनाम सिंह कालड़ा, संतोख चंद बग्गा, अमरजीत डांग आदि उपस्थित थे।