फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): ब्लड बैंक गुरु हरगोबिंद नगर फगवाड़ा में लोहड़ी, मकर संक्रांति एवं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुपर्व को समर्पित एक विशेष कंबल वितरण समागम का आयोजन ब्लड बैंक के प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्रा की देखरेख में किया गया। इस दौरान पूर्व पार्षद मनीष प्रभाकर, पूर्व पार्षद अनुराग मनखंड, समाज सेवक शंकर धीर एवं पत्रकार अमित ओहरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। उन्होंने जरूरतमंदों को गर्म कंबल वितरण करते हुए ब्लड बैंक द्वारा समाज सेवा में दिये जा रहे योगदान की भरपूर सराहना की। पूर्व नगर पार्षद मनीष प्रभाकर एवं अनुराग मनखंड ने कहा कि इन दिनों बहुत ज्यादा ठंड का प्रकोप है जिससे गरीब लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। ऐसे में ब्लड बैंक द्वारा जरूरतमंदों के लिये कंबल वितरण का यह प्रयास बहुत ही राहत देने वाला है। मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने बताया कि सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील की सेवा निभाने वाली और सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 51 बहनों को इस समागम के दौरान कंबल वितरित किये गये हैं। इस दौरान विभिन्न पर्वों की खुशी में केक भी काटा गया और तारा चंद चुंबर ने लोहड़ी के उपलक्ष्य में मूंगफली, रेवड़ी बांट कर सभी को शुभकामनाएं दी। कंबल वितरण में एन.आर.आई. अनिल वडेरा चेयरमैन लीलावती चैरीटेबल ट्रस्ट फिलौर का विशेष सहयोग रहा। रघबोत्रा ने बताया कि आगामी कंबल वितरण समागम 26 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर टी.डी. चावला, मोहन लाल तनेजा, सुधा बेदी, सुरिन्द्र चावला, राम शरण, कृष्ण कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।