फगवाड़ा,(शिव कौडा): ब्रह्मलीन 108 स्वामी लोकेशानंद गिरी जी महाराज के शिष्यों की ओर से स्वामी जी की 26वीं पुन्य तिथि 19 नवंबर दिन मंगलवार को स्वामी जी की तपोस्थली शिव लोक साधना आश्रम मेहली गेट फगवाड़ा में श्रद्धा पूर्वक मनाई जा रही है। जानकारी देते हुए कमेटी सदस्य सीनियर एडवोकेट शिव नारायण चौपडा,सुदेश शर्मा,ललित चोपड़ा ने  बताया कि प्रात: 7.30 बजे रुद्राभिषेक एवं 9 बजे संत प्रवचनों का कार्यक्रम होगा। तत्पश्चात 10.30 बजे से लोकेश भंडारे का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने समूह शिष्यगणों से पुरजोर अपील कर कहा कि स्वामी जी महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिये इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर उनकी कृपा के पात्र बनें।