राज्य में महंगी रेता बजरी के कारण लोगों का मकान बनाने का सपना पुरा होता नहीं आ रहा है नजर : सचिन समियाल
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनावो दौरान आम आदमी पार्टी ने रेत-बजरी की कीमतों को कम कर लोगो को राहत देने के बड़े-बड़े दावे किये थे। लेकिन लगभग डेड साल के करीब समय हो चूका है। पंजाब में आप सरकार को बने हुए लेकिन न तो अभी तक पंजाब की आप सरकार ने इसके लिए कोई उचित पॉलिसी बनाई है और न ही रेत बजरी के दाम कम हुए है। यह शब्द कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विधानसभा मुकेरियां सचिन समियाल ने करते हुए कहा कि आए दिन आप पार्टी के मंत्री व नेता रेता-बजरी के भाव कम होने के दावे करते रहते है, मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। महंगी रेत बजरी होने के कारण जहां सरकारी कामों में अभी लगाम लगी हुई है। वहीं आम लोगों को मकान बनाने का सपना पुरा होता नजर नहीं आ रहा है। जो इस समय मकान बना भी रहा है, उसे चार गुणा दाम पर रेत व बजरी मिल रही है। 550 वाली रेत एक सैंकड़ा की ट्रॉली 5 हजार रूपए से लेकर 55 सौ रुपए में ही दी जा रही है तथा बजरी 4 हजार से 45 सौ रूपए में मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार माईनिंग पॉलिसी लागू नहीं कर रही है। बस वायदे करके व झूठी अफवाहें फैला कर लोगों को गुमराह कर रही है। जो बिक्री केंद्र खोलने की तैयारी थी, वह भी अब नहीं खुलेंगे। विभाग से पता चला कि जिस जगह पर बिक्री केंद्र खोले जाना था, वहां पर सरकार को नुक्सान हो रहा था और महंगे दाम पर ही रेत व बजरी मिल रही थी। उन्होंने कहा कि सरकार अपने किए वादे अनुसार लोगों को सस्ती रेता बजरी उपलब्ध कराए।