फगवाड़ा, (शिव कौड़ा): यूथ वॉयस फाउंडेशन ने राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली लड़कियों को फाउंडेशन के अध्यक्ष गगनदीप सिंह ढट्ट के नेतृत्व में बॉक्सिंग किटें भेंट कर प्रोत्साहित किया। रामगढिय़ा एजुकेशनल काउंसिल की चेयरपर्सन मैडम मनप्रीत कौर भोगल, निदेशक मैडम व्योमा कौर ढट्ट और र निदेशक मैडम रवनीत कौर ने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लड़कियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना सराहनीय बात है। फाऊंडेशन के अध्यक्ष गगनदीप सिंह ढट्ट ने बताया कि लड़कियों को ग्रोन गार्ड, बॉक्सिंग ड्रेस, रिंग शूज, किक बॉक्सिंग ड्रेस, हैड गार्ड, फाइटिंग ग्लव्स और ट्रैक सूट दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य महिलाओं को शिक्षा और खेल के क्षेत्र में हर संभव सहायता प्रदान करने के साथ आत्मनिर्भर बनने में सहयोग करना है। उन्होंने कहा कि हम सभी को उन महिला खिलाडिय़ों की मदद करनी चाहिए जो राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अनुकूल नहीं है। क्योंकि बॉक्सिंग एक महंगा खेल है और दैनिक वेतन भोगी परिवार राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप में बच्चों को भेजने के लिये महंगे बॉक्सिंग उपकरण, भोजन और यात्रा का खर्च वहन नहीं कर सकते। इस अवसर पर जसकीरत तूर, नंद सोनी, नवी, प्रिंसिपल रजनी गुप्ता, बॉक्सिंग कोच प्रिंस आदि उपस्थित थे।