यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब सरकार ने राम मंदिर उद्घाटन के ऐतिहासिक दिन पर नहीं की छुट्टी : संजीव मन्हास।
दसूहा,(राजदार टाइम्स): भाजपा नेताओं की एक बैठक भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य सलंजीवमिन्हास की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए भाजपा नेता संजीव मन्हास ने पंजाब की भगवंत मान सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब सरकार ने राम मंदिर उद्घाटन के ऐतिहासिक दिन पर छुट्टी नहीं की। सररकार के इस रवैया से पता चलता है कि मान सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है हिन्दुओं के साथ। पंजाब सरकार के इस अहंकारी रवैये से पंजाब में रहने वाले लाखों हिंदू आहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब को छोड़ कर भारत के हर राज्य में आज के दिन की छुट्टी रखी गई है। पंजाब में भी केंद्र सरकार के संस्थानों और निजी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई थी। मन्हास ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत माम से पूछा कि यदि आपको हिंदुओं की परवाह नहीं है, तो घोषणा करें कि आपकी पार्टी को हिंदुओं के वोटों की परवाह नहीं है। दु:ख की बात है कि पंजाब सरकार बिना किसी कारण के लोगों को बर्खास्त कर देती है, लेकिन हिंदू आस्था के सबसे बड़े त्योहार भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन का जश्न न मनाकर सनातन धर्म की आस्था का अनादर किया है। हिंदू धर्म में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति घर या मंदिर में भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन और पूजा को लाईव देखने का हकदार है। वह लोग सरकार का विरोध करते हैं व कड़ी निंदा करते हैं। इस समय पर मंडल अध्यक्ष विशाल दत्ता, सरदार गुरदयाल सिंह, कैप्टन करण सिंह आदि भी मौजूद थे।