बहुजन लहर को अगे बढ़ाना समय की सबसे बड़ी जरूरत : प्रिं.अरुण चौधरी
समाज जोड़ो उपराला मीटिंग आयोजित

फरीदकोट, 15 नवंबर (विपन मितल): ‘‘अंबेडकर मिशन को घर घर पहुंचाना और बहुजन समाज को आगे बढ़ाना समय की सबसे बड़ी जरूरत है।’’ इन विचारों का प्रक्टावा स्थानीय एक होटल में इलाके की प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था लार्ड बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित ‘‘समाज जोड़ों उपराला बैठक को संबोधन करते हुए बहुजन लहर को आगे बढ़ाने की कोशिषें करते हुए सांझा प्लेटफार्म तैयार करने के लिए प्रयत्नशील दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रिंसीपल अरुण चौधरी ने किया। उन्होंने आगे कहा कि बहुजन नायक बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक साहिब कांशी राम ने डॉ.अंबेडकर मिशन को घर घर पहुंचाने एवं बहुजन समाज को हुकमरान बनाने के लिए जो एतिहासित कार्य किया है। उसको कभी नहीं भुलाया जा सकता। ट्रस्ट के बानी चेयरमैन जगदीश राय ढोसीवाल की अगुवाई और देख रेख में स्थानीय जैसमीन होटल में हुई इस बेहद प्रभावशाली बैठक की प्रधानगी जिला प्रधान जगदीश राज भारती ने की। बैठक में उक्त लहर के मुखी सेवा मुक्त एक्सीयन बलबीर सिंह, सेवा मुक्त कानूनगो गोविंद सिंह और उत्तर प्रदेश के नौजवान मिशनरी नेता शक्ति दास भी शामिल हुए। बैठक दौरान बड़ी संख्या में एस.सी./बी.सी. समाज के मौजूदा और सेवा मुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। ट्रस्ट द्वारा उक्त लहर के सभी मुखिओं का हार पहना कर स्वागत किया गया। जिला प्रधान जगदीश राज भारती, मुख्य सलाहकार प्रिंसीपल कृष्ण लाल एवं चीफ पैटर्न हीरावती ने सभी मैंबरों का स्वागत किया। प्रसिद्ध अंबेडकरवादी और दलित नेता सूबेदार बिंदर सिंह, जनरल सैक्टरी डॉ. सोहन लाल निगाह, एडवोकेट रणजीत सिंह थांदेवाला एवं अस्सिटैंट एक्सीयन रविंदर पाल सिंह बठिंडा आदि ने अपने संबोधन दौरान बहुजन लहर की सफलता के लिए एकजुट होने की अपील की। लंबे समय से अंबेडकर विचारधारा से जुड़े मुलाजम नेता अमर सिंह महिमी ने यहां ट्रस्ट के इस अच्छे प्रयत्न की प्रशंसा की, वहीं अगामी 26 नवंबर को फगवाड़ा में भारती संविधान दिवस समय ‘‘जन जागृति सम्मेलन’’ में पहुंचने की अपील भी की। बैठक दौरान अपने संबोधन में ढोसीवाल ने कहा कि बहुजन समाज एकजुट होकर ही सही ढंग से संविधान और संविधानक हक्कों की रक्षा कर सकता है। बैठक दौरान एक्सीयन बलबीर सिंह एवं कानूनगो गोविंद सिंह और शक्ति दास ने उक्त लहर के मंतव संबंधी बाखूबी जानकारी देते हुए इसके उपदेशों पर प्रकाश डाला। मीटिंग दौरान जगदीश चंद्र धवाल, कन्हया लाल, चौ. बलबीर सिंह, श्री कृष्ण आर.ए., पीहू, इंज. कुनाल ढोसीवाल, ओम प्रकाश गोठवाल, मलकीयत सिंह, हरमेश सिंह, कुलदीप सिंह भट्टी, गुरिंदर पाल सिंह खिच्ची, वेद प्रकाश एस.डी.ओ., हंस राज लूना, सूबेदार दर्शन सिंह, प्यारा सिंह संधू थानेदार, जगदेव सिंह, सुखदेव सिंह, गोबिंद कुमार, मनजीत खिच्ची, सुनील कुमार, सतबीर सिंह आदि समेत अन्य कई प्रमुख शख्सियतों ने शमूलियत की। मीटिंग उप्रांत सभी के लिए विशेष तौर पर चाय-पानी का प्रबंध किया गया था।

फोटो कैप्शन : मीटिंग दौरान प्रिं. चौधरी, चेयरमैन ढोसीवाल, मौजूद दूसरे नेता एवं मैंबर