पंजाब राज पेंशनर्ज महासंघ की हुई मासिक बैठक

मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): जिला प्रधान जसवंत सिंह कलसी की अध्यक्षता में मुकेरियां कार्यालय में हुई। इस समय शिकांगो के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा अपनी जायज मांगों की पूर्ति के लिए संघर्ष करने का प्रण लिया। प्रिंसिपल इंद्रजीत शर्मा, जोगा सिंह, कंवर राकेश सिंह, करतार सिंह, अजीत सिंह, कुलवंत सिंह, दिलवाग सिंह आदि ने पेंशनरों की मुख्य मांगे  जिनमें 1.1.2016 से पहले सेवमूक्त पेंशनरों की पेंशन में 125% डी.ए शामिल करके  2.59 के गुणांक से शोध करने, नेशनल आधार पर नियम 5.1 (ए) उदाहरण सहित सरल से लागू करें, ग्रेड रिवीजन  का 1-1-16 से 30-6-2021 तक का एवं डी.ए का 200 महीने का बकाया एकमुश्त देने, मेडिकल भत्ता 2 हज़ार प्रति महीना करना। विकास कर 200 रूपये महीना काटने की प्रक्रिया बंद की जाए। मेडीकल कैशलेस स्कीम लागू करें,सुसराल परिवार पर आश्रित बहु जिसकी आमदनी का कोई साधन नहीं है को फैमिली पेंशन में शामिल करना, 1-1-2016 के बाद से पेंशनरों की लीव इनकैशमेंट तुरंत अदा करना केंद्र पैटर्न पर 1-1-16 से पहले एवं बाद में सेवा मुक्त पेंशनरों को 20 साल की सेवा उपरांत पूरी पेंशन लगाई जाए। जिला प्रधान जसवंत सिंह कलसी कहा कि माननीय उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से दिए पेंशनरों के पक्ष में दिए फैसले तुरंत लागू किए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जल्द मांगे ना मानी तो इसका खामियाजा आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा। इस समय बलवंत सिंह मन्हास, मोहन दास, किशन कुमार, परमजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, विजय कुमार, यशपाल सिंह, जगत सिंह, दिलबाग सिंह, तीर्थ सिंह, गुरमीत सिंह, कुलवंत सिंह, हरभजन सिंह, बसंत सिंह, कमलजीत सिंह, हकीकत सिंह, भजन सिंह आदि उपस्थित थे।