श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा जो भी उम्मीदवार होगा, उसे भारी वोटों से विजयी दिला कर भेजेंगे दिल्लीः अविनाश राय खन्ना
मोहाली में भाजपा नेताओं और पार्टी वर्करों के साथ की बैठक, कई तरह की रणनीति पर हुई चर्चा
मोहाली,(राजदार टाइम्स): भाजपा पार्टी का श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा चुनाव के लिए जो भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा जाएगा उसे इस चुनाव में भारी वोटों से विजयी करके दिल्ली भेजा जाएगा। उपरोक्त विचार भाजपा के सीनियर लीडर व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना जोकि मोहाली में भाजपा सथानीय लीडरशिप और पार्टी वर्करों से बैठक करने पहुंचे थे ने बातचीत में व्यक्त किए। अविनाश राय खन्ना ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब लोक सभा हल्के से भाजपा उम्मीदवार के नामों की सूची तैयार हो चुकी है और जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा, लेकिन यह बात क्लीयर है कि जो भी उम्मीदवार होगा उसे भारी बहुमतों से विजयी करवाया जाएगा। इस दौरान बैठक में सीनियर लीडर जिनमें दौलत राम कंबोज, रमेश वर्मा, सुंदरलाल अग्रवाल,बाॅबी कंबोज,शालिंदर आंनद, पूर्व पार्षद अरूण शर्मा, मोहाली जिला उप प्रधान उमाकांत तिवारी, रमेश दत्त,पंजाब राज्य मीडिया सचिव हरदेव उभ्भा, जिला मोहाली भाजपा मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा नेता पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की नीति को घर-घर वोटरों तक पहुंचाया जा रहा है और केन्द्र की मोदी सरकार के कामों और आगामी रणनीति को मददेनजर रख कर वोटर वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार के नामों की घोषणा एक दो दिन तक कर दी जाएगी। जिसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है और चुनाव प्रचार के लिए रणनीति भी तैयार की जा चुकी है। इस दौरान उन्होंने स्थानीय भाजपा लीडरशिप में आने वाले भाजपा उम्मीदवार के हक में एकजुटता दिखाते हुए मदद करने की अपील भी की है।
नर्सिंग की डिग्री के लिए लेती हैं पंजाब की यूनिवर्सिटयां फीस, विधार्थी होते हैं परेशान
मोहाली। गौरतलब है कि भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना से मुलाकात करने के लिए कुछ नर्सिंग विद्यार्थियों ने भी मुलाकात की और उन्होंने कहा कि पंजाब में कुछ नर्सिंग करवाने वाले यूनिवर्सिटीया ऐसी है जो कि काॅलेज नर्सिंग की डिग्री करने के बाद जब डिग्री सार्टीफिकेटे लेने की बात आती है तो वह काॅलेज को डिग्री नहीं भेजती है और जब विद्यार्थी लेने जाता है तो डिग्री के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूली जाती है । उन्होंने बताया कि जब वह काॅलेज को अपनी पूरी डिग्री से संबंधित फीस आदि दे चुके होते हैं तो डिग्री के नाम पर पंजाब में यूनिवर्सिटयों द्वारा उनकी आर्थिक लूट क्यों की जा रही है । इस पर भाजपा नेता श्री खन्ना ने भरोसा दिलाया है कि सरकार बनने के बाद इस सभी मुददों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा । उनकी परेशानियां को दूर किया जायेगा