दसूहा धरने वाला समझौता लागू करके पर्चा रद्द करें पुलिस प्रशासन
दसूहा,(राजदार टाइम्स): किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब जोन गरना साहब की एक विशेष बैठक गरना साहब में हुई। यह बैठे किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के जिला महासचिव कुलदीप सिंह बेगोवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दिल्ली आंदोलन को कैसे सफल करना है पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में पहुंचे जिला अध्यक्ष परमजीत सिंह भुल्ला व जगदीप सिंह जग्गी गिल ने अपने संबोधन में कहा कि साल 2020- 21 में किसानों के दिल्ली आंदोलन के दौरान बहुत सारी मांगे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लिखित रूप से मांगी थी तथा समझौता केंद्र की मोदी सरकार ने किया था जोकि बाद में केंद्र सरकार मुकर गई। इन रहती हुई मांगों को मनवाने के लिए 13 फरवरी 2024 को एक दफा फिर से किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों तथा अपना राशन-पानी लेकर दिल्ली को कुच करेंगे। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि जिला होशियारपुर में भी इस संबंधी तैयारियां जोरों पर चल रही है। बैठक में पास किए गए एक प्रस्ताव में जिला पुलिस प्रशासन को याद करवाते हुए कहा गया कि डीएसपी दसूहा के कार्यालय के समक्ष पिछले दिनों लगाए गए धरने के कारण समाज सेविका बीबी सुरेंद्र कौर कालड़ा की रिहाई तो हो गई, मगर संबंधित पक्ष पर पर्चा अभी भी वैसे का वैसा ही खड़ा है। प्रधान भुल्ला ने जिला पुलिस प्रशासन को याद करवाया कि करवाया गया समझौता लागू करें तथा पर्चा रद्द करें। उन्होंने कहा कि यदि जिला पुलिस परशासन पर्चा रद्द नहीं करता तो, किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब एक दफा फिर से कड़ा संघर्ष करने के लिए मजबूर होगी। जिसकी सारी की सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी। बैठक में कुलदीप सिंह बेगोवाल, जगदीप सिंह जग्गी गिल, निर्मल सिंह कावें, पम्मा बसोआ, बलबीर सिंह झिंगर खुर्द, मोनू रावण, दलजीत सिंह झिंगर, संदीप झिंगर के आलावा अन्य सदस्य भी उपस्तिथ थे।