केंद्र की मोदी सरकार व पंजाब सरकार करें किसान मजदूरों का कर्ज माफ : परमजीत सिंह भुल्ला

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब की हुई विशेष बैठक गांव जंडवाल में शाम सिंह शाम की अध्यक्षता में 

मुकेरिया,(राजदार टाइम्स): किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब की एक विशेष बैठक गांव जंडवाल में शाम सिंह शाम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के जिला अध्यक्ष परमजीत सिंह भुल्ला विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक में गांव निवासियों ने जिला अध्यक्ष परमजीत सिंह भुल्ला को माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा उन्हें तंग-परेशान करने के बारे में बताया। लोगों ने कहा कि फाइनेंस कंपनियों वाले लोग जब चाहे उनके घरों में घुसकर उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं व उनका सामान उठाकर ले जाते हैं। जिस कारण लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष परमजीत सिंह भुल्ला ने कहा कि एक तरफ तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों अडानी-अंबानी जैसे लोगों के कर्ज माफ कर उन्हें राहत दे रही है। जबकि गरीब लोगों को माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा तंग परेशान किया जा रहा है। जिससे गरीब लोगों का जीना दुबर हो गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग दिहाड़ी लगाकर मजदूरी कर अपने घर का पालन पोषण करते हैं, उन्हें इन कंपनियों द्वारा जलील किया जाता है। भुल्ला ने कहा कि केंद्र तथा पंजाब सरकार को चाहिए कि इन गरीब मजदूर लोगों के कर्ज माफ करें ताकि किसान गरीब मजदूर लोग अपना पालन पोषण सही ढंग से कर सके। जिलाध्यक्ष परमजीत सिंह भुल्ला ने कहा कि यदि माइक्रो कंपनियों द्वारा लोगों को तंग परेशान करना बंद नहीं किया गया तो मजबूरन उन्हें संघर्ष की रहा अपनानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि मजदूरों दिहाड़ीदार का कर्ज माफ कर उन्हें 10-10 मरले के प्लाट दिए जाएं। इस संदर्भ में 11 फरवरी को दिल्ली में किसानो द्वारा विशाल धरना दिया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र से भारी संख्या में महिलाएं-पुरुष किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के बैनर तले दिल्ली में हिस्सा लेंगे। बैठक में पीटर मसीह, स्मरता रानो, अंजू बाला, उषा रानी, सोनिया, आरती, जसवीर कौर, रज्जी, भोल्ली, सीता देवी, दलजीत कौर, मनजीत कौर, कश्मीर कौर, गुरप्रीत सिंह, दलबीर कौर, जास्मीन, नरेंद्र, सोनिया आदि के अलावा भारी संख्या में पुरुष व महिलाएं उपस्थित थी।

Previous articleਭਾਰਤ ‘ਚ ਕੈਂਸਰ ਤੋਂ ਪੀੜਤ 30 ਲੱਖ ਲੋਕ, 11 ਲੱਖ ਨਵੇਂ ਮਾਮਲੇ : ਮਾਹਿਰ
Next articleचेयरमैन चौधरी कुमार सैनी, प्रिंसीपल शबनम कौर, डॉयरेक्टर मानव सैनी व अन्य फैकल्टी सदस्य सन्नी सिंह को सम्मानित करते हुए