किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली मोर्चे की तैयारी संबंधी जिला कमेटी की हुई एक विशेष बैठक
दसूहा,(राजदार टाइम्स): किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब के जिला होशियारपुर कमेटी की एक विशेष बैठक जोन टककर साहिब के अध्यक्ष दविंदर सिंह काहलों के निवास स्थान पर राज्य कमेटी के सदस्य सुखविंदर सिंह चौटाला व जिलाध्यक्ष परमजीत सिंह भुल्ला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दिल्ली मोर्चे की तैयारी संबंधी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के सदस्य सुखविंदर सिंह चौटाला, जिला अध्यक्ष परमजीत सिंह भुल्ला, कुलदीप सिंह बेगोवाल ने कहा कि दिल्ली में किसानों द्वारा अपनी मांगो के हक में किए गए आंदोलन के समय खेती कानून रद्द करवाने के बाद, अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों की बाकी रहती जायज मांगे पूरी करने से भाग रही है। उन्होंने कहा कि इसी कारण ही देश के किसानों में एक दफा फिर से भारी रोष पाया जा रहा है। देश के किसान एक बार फिर से दोबारा अपनी जायज मांगे मनवाने के लिए 13 फरवरी को दिल्ली की तरफ कुच करेंगे। किसान नेताओं ने बताया कि जिला होशियारपुर के जोन टक्कर साहिब, गरना साहिब, संत बाबा मुरले वाले जोन, टांडा जोन, गढ़दीवाला जोन तथा फुगलाना जोन की बैठकर 21 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को शहीद हुए नवरीत सिंह दिबदीबा की शहीदी को मुख्य रखते हुए रात को गांवो में कैंडल मार्च किया जाएगा तथा 29 जनवरी को केंद्र सरकार के पुतले जलाए जाएंगे। इस मौके पर दविंदर सिंह काहलों, जगदीप सिंह जग्गी, अरविंदर सिंह राणा, जसवीर सिंह रिंकू, गुरविंदर सिंह आदि के अलावा अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Previous articleसभी भक्त जनो के लिए हर्षउलास व गर्व का अवसर
Next article22 जनवरी सनातन संस्कृति की सबसे प्रतिष्ठित होगी तारीख :  खन्ना