सुभाष नगर में एक छोटे बच्चे पर किया गया हमला

प्रशासन नहीं कर रहा पर्याप्त कार्रवाईपार्षद बलविंदर कौर

होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): वार्ड नंबर 25-23 के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला सुभाष नगर, टिब्बा साहिब और आस-पास के अन्य इलाकों में आवारा कुत्तों की बेहिसाब संख्या से परेशान होकर सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि बुजुर्ग और अकेली महिलाएं भी डर के साये में जी रही हैं। घर से बाहर जाने में झिझकती है  घनी आबादी वाले इलाकों में अवारा कुत्तों के झुंड आम ​​जनता के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गए हैं। इन आवारा कुत्तों का आतंक और अत्याचार इस हद तक बढ़ गया है कि ये दोपहिया वाहन चालक के पीछे किसी भी समय एक साथ आकर दौड़ने लगते हैं। जिससे डर के मारे वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। इस तरह शहर में आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने वाले बच्चों व बुजुर्गों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 25 की पार्षद बलविंदर कौर ने कहा कि उन्होंने विभिन्न संगठनों के सहयोग से इस मुद्दे पर आवाज उठाई है और अब वे प्रशासनिक अधिकारियों से आवारा कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने की अपील करते हैं। पार्षद बलविंदर कौर ने कहा कि वार्ड वासियों द्वारा उनसे कई बार शिकायत की गई है और उन्होंने नगर निगम परिषद में भी इस बारे में आवाज उठाई है, लेकिन शहरवासियों की इस प्रमुख समस्या को लेकर प्रसाशनिक अधिकारी द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि कल मौहल्ला सुभाष नगर की गली नंबर 3 में रहने वाला एक छोटा बच्चा छह वर्षीय एकम सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी सुभाष नगर अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और बुरी तरह काट लिया। इसी बीच एक छोटी बच्ची सिमरन ने बहादुरी से उसे कुत्तों से बचाया  शोर सुनकर लोग एकत्र हो गए और आवारा कुत्तों को भगाया।जिसके बाद वह बच्चे को अपने साथ ले गए और सिविल अस्पताल में बच्चे का इलाज करवाया। पार्षद बलविंदर कौर ने जिला प्रशासन और होशियारपुर नगर निगम से पुरजोर मांग की कि इस एजेंडे को तुरंत लागू करके कुत्तों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण किया जाए। अगर इसे भी हल्के में लिया जाएगा तो आने वाले समय में यह समस्या बेहद खतरनाक रूप ले सकती है।

Previous articleलायन अनिल अरोड़ा बने लायंस क्लब फगवाड़ा गोल्ड के प्रधान
Next articleसंत निरंकारी सत्संग भवन में करवाया गया बाल समागम