फरीदाबाद, (राजदार टाइम्स): बेटी बचाओ अभियान की मीटिंग सैक्टर 10 कार्यालय में चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा की अध्यक्षता में सम्मपन हुई।बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि 11 जनवरी को बेटियों के नाम लाडली लोहड़ी उत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जायेगा।उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों से हमारी संस्था लाडली लोहड़ी उत्सव मनाती आ रही है। देश में बेटियों के नाम लोहड़ी मनाने की प्रथा हमारी संस्था ने 2016 में आरम्भ की थी जिसके बाद लोगों में जागृति आई और समाज में बेटियों की भी पहली लोहड़ी मनाने का प्रचलन आरम्भ हुआ।चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि इस कार्यक्रम को सैक्टर 10 में किया जायेगा और 1 वर्ष तक की बेटियों की पहली लोहड़ी हम धूमधाम से मनायेंगे जिससे समाज को यह संदेश भी जायेगा कि बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं होता। महिला चेयरमैन शीतल लुथरा ने कहा कि लाडली लोहड़ी उत्सव के डांस व गिददे का प्रोग्राम भी बेटियाँ करेगी उसके बाद लोहड़ी जलाई जायेगी जिसमें सुन्दरी मुन्दरी के गीत पर सभी जश्र मनायेगें।इस मौके पर वासुदेव अरोड़ा, अनुराधा अरोड़ा, आरती डिम्पल, हरीश चन्द्र आज़ाद, सुषमिता भौमिक, सुशील अरोड़ा, शीतल लुथरा, तनूजा अरोड़ा, ऊषा खन्ना, रमेश मक्कडु़, राकेश वधवा, ए बावा व अशोक भाटिया उपस्थित थे।