फरीदाबाद,(राजदार टाइम्स): बेटी बचाओ अभियान के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि हमने 7 मार्च को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर 31 लाडलीयों को अपने-अपने क्षेत्र में महान कार्य करने के लिये भारतीय लाडली गौरव अवार्ड से सम्मानित किया था। उन्होंने बताया कि कुछ महान विभूतियाँ उस दिन किन्ही कारणों से अवार्ड लेने नहीं आ पाई थी इसलिये उन्हें उनके कार्यालय या घर जाकर हमारी टीम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर रही है। इसी कड़ी में फरीदाबाद की लाडली उभरती गायिका ध्वनी अरोड़ा उस दिन अपने गायकी के कार्यक्रम की वजह से यह सम्मान लेने नहीं आ पाईं थी इसलिये बेटी बचाओ अभियान के युवा अध्यक्ष मोनिक आज़ाद ने उन्हें उनके घर जाकर उनका स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मोनिक आज़ाद ने कहा कि ध्वनी शहर की उभरती गायिका हैं जोकि देश के कौने-कौने में जाकर अपनी मधुर आवाज़ का जादू बिखेर रही हैं तथा फरीदाबाद व अपने वंश का नाम रोशन कर रही है। जिसके लिये हमारी टीम ने उन्हें भारतीय लाडली गौरव अवार्ड के लिये चुना था और आज उन्हें हम उनको सम्मानित कर रहें हैं। गायिका ध्वनी अरोड़ा ने कहा कि मैं बेटी बचाओ अभियान संस्था की टीम का आभार करती हूँ, जिन्होंने मुझे इतने बड़े सम्मान के लिये चुना। उन्होंने कहा कि मेरे लिये यह अवार्ड पाना गर्व की बात है और यह अवार्ड मुझे जीवन में अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढऩे की प्रेरणा देगा।