हर बूथ पर लाभपात्रों को जोडऩे पर करें काम : भंडारी/सोम प्रकाश/सेठू
बूथ सम्मेलन में लोकसभा चुनावों पर भाजपा ने की चर्चा
दातारपुर,(एसपी शर्मा): स्थानीय एक निजी पैलेस में विधानसभा चुनाव क्षेत्र दसूहा के सभी मंडलों के बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। विधानसभा चुनाव क्षेत्र के भाजपा इंचार्ज रघुनाथ राणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश, पूर्व विधायक केडी भंडारी, प्रदेश सचिव संजीव खन्ना, जिलाध्यक्ष अजय कौशल सेठू, राकेश शर्मा तथा अन्य नेताओं ने बूथ प्रबंधन पर टिप्स दिए। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या के लिए रघुनाथ राणा की सभी ने सराहना की। सम्मेलन में केडी भंडारी, संजीव खन्ना, रघुनाथ राणा व अजय कौशल सेठू ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा 370 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है। देश में 370 सीटें जीतने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य के साथ पंजाब की सभी 13 सीटों पर भाजपा का फोकस है। वक्ताओं ने कहा भाजपा ने हर बूथ पर 370 नए वोटर जोडऩे की रणनीति बनाई है, इसके लिए दसूहा विधानसभा चुनाव क्षेत्र के बूथ सम्मेलन की बैठक की गई। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर 370 नए वोटर जोड़ कर भाजपा ने बूथ मैनेजमेंट के माइक्रो प्लान का काम शुरू कर दिया है। बूथ अध्यक्षों को प्रधानमंत्री मोदी के 370 सीटों के संकल्प को याद दिलाया गया। बूथ अध्यक्षों को उनके 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में पड़े वोट से 370 अधिक वोट लाने का लक्ष्य दिया गया है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार, अंकित राणा, दलजीत सिंह जीतू, बलकीश राज, अनीता देवी, पूजा पठानिया, सुनील कुमार सोनी, शिवम शर्मा, कुलविंदर काका, दीपक राणा, दीपक डोगरा, पुष्पिंदर सिंह, शाम सिंह, राजेश कुमार, शमशेर सिंह, डॉ.सुभाष बिट्टू, सतपाल राणा सुखदेव सिंह तथा अन्य उपस्थित थे।