कहा, लोगों को अपने काम करवाने के लिए करना पड़ता है भारी मुश्किलों का सामना
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): उपमंडल मुकेरियां का सबसे बड़ा गांव बुड्ढाबड जोकि हिमांचल प्रदेश की सीमा पर स्थित है। बुड्ढाबड गांव व आस-पास के गांवं के लोगों को तहसील मुकेरियां किसी भी काम को कवाने जाने के लिए लगभग बीस किलोमिटर दूर जाना पड़ता है। इतना ही नही यदि किसी को जिला मुख्यालय में काम करवाने के लिए जाना हो तो उन्हें लगभग 80 से 90 किलोमिटर दूर जाना पड़ता है। हिमाचल सीमा पर स्थित बुड्ढाबड़ गांव तहसील ना होने के कारण क्षेत्र के लगभग पच्चीस-तीस गाँवों के लोगों को अपने काम करवाने के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मुकेरियां में भारी यातायात एवं आये दिन ट्रैफिक़ जाम की समस्या के चलते ग्रामीणों का क़ीमती समय नष्ट हो जाता है और उन्हें छोटे से काम के लिए दो-दो, तीन-तीन चक्कर लगाने पड़ते हैं। यह शब्द भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाज सेवक शम्भू नाथ भारती मोजोवाल ने कहे। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील करते हुए कहा कि बुड्ढाबड़ में शीघ्र अति ही उप-तहसील बनाई जाए। भारती ने कहा कि बुड्ढाबड़ में दो बैंक, सी.एैच.सी, हस्पताल, वैटनरी अस्पताल, डाकखाना, कॉलेज, सैकंडरी स्कूल, ऐलीमैंटरी स्कूल भी है। बुड्ढाबड़ के पाँच किलोमीटर के दायरे में 25 से 30 गाँव पड़ते हैं। इसलिए यहाँ सब-तहसील की बहुत ज़रूरत है। बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं एवं आम जनता को माल विभाग से संबंधित काम करवाने के लिए मुकेरियां जाने में भारी तकलीफ़ों का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर समाज सेवक राम कृष्ण, सौदागर सिंह, रमेश लाल, खन्ना लाल, विजय कुमार, राम दित्ता, दविंदर सिंह, मनोहर लाल, प्रीतम सिंह, सतनाम सिंह, हैप्पी, निर्मला देवी, सत्या देवी, सवित्री देवी, निर्मल कौर, शशिकांता, शमिन्दर कौर आदि भी उपस्थित हुए।