पंजाब की आप सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में अटकाया रोड़ा : खन्ना
कहा, बीत क्षेत्र में सुविधाओं की कमी से जनता परेशान
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने सत्ता में आने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में रोड़ा अटकाया है। खन्ना ने कहा कि पहले गांवों के विकास के लिए जारी फंड को खर्च करने से पंचायतों को रोका उसके बाद असंवैधानिक तौर पर ग्राम पंचायतों को भंग कर दिया जिससे पंजाब सरकार की ग्रामीण लोगों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर बाद में उनको नकारने की मनशा जगजाहिर हो रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब की आप सरकार की मंद प्रणाली का संताप बीत क्षेत्र को लोग ज्यादा झेल रहे हैं जहां आप सरकार ने न केवल विकास पर विराम लगा रखा है बल्कि सेहत सुविधाएं भी उप्लब्ध नहीं है। खन्ना ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में बीत क्षेत्र के गांव बीनेवाल में प्राईमरी हैल्थ सैंटर खोला था जो कि बाद में अस्पताल बन गया जिससे  36 गांवों के लोग सेहत सुविधाएं ले रहे थे परंतु आम आदमी पार्टी सरकार ने पी.एच.सी. सैंटरों को डी-ग्रेड कर उन्हें आम आदमी क्लीनिकों में तब्दील कर दिया। आप सरकार के कार्यकाल में बीनेवाल स्थित प्राईमरी हैल्थ सैंटर के बंद होने से बीत क्षेत्र के करीब 36 गांव सेहत सुविधाओं से वंचित हो चुके हैं। अब यहां कोई डॉक्टर ही नहीं मिलता। इस अस्पताल में हर तरह का साजो सामान व मशीनरी मौजूद है परंतु यहां मरीजों को देखने के लिए कोई डॉक्टर नहीं है जिसके चलते बीत क्षेत्र के लोगों को गढ़शंकर तथा दूर दराज स्थित अस्पतालों में जाकर सेहत सुविधाएं लेनी पड़ती हैं। आम आदमी पार्टी सरकार ने सत्ता में आने के बाद केवल अपने विकास के ही प्रयास किए हैं और इन प्रयासों के लिए आम आदमी पार्टी पंजाब का पैसा इस्तेमाल कर रही है और दूसरी तरफ प्रदेश के विकास कार्यों को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रोक रखा है। इससे यह कहना गलत नहीं होगा कि आप सरकार प्रदेशवासियों के हकों का सीधे तौर पर हनन कर रही है।  खन्ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी यह भूल चुकी है कि यह लोकतंत्र हैं जहां जनता ही जनार्दन है। खन्ना ने कहा कि वो दिन दूर नहीं है जब आगामी लोकसभा चुनावों में प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाते हुए प्रदेश की सत्ता से दरकिनार करेगी और गांवों के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी। इस मौके पर प्रदीप रंगीला, मंडल अध्यक्ष बिल्ला कंबाला, अलोक राणा, रोशन लाल, सतपाल आदि भी उपस्थित थे।

Previous articleਪਰਾਲੀ ਨਾ ਸਾੜਨ ਵਾਲੇ ਪਿੰਡ ਅਤੇ ਕਿਸਾਨ ਬਾਕੀਆਂ ਲਈ ਰਾਹ ਦਸੇਰੇ: ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ
Next articleगांव भंबोताड़ में सरकारी पंचायती जमीन से छुड़वाया अवैध कब्जा