रेलवे अधिकारियों के फूले हाथ पाँव, मचा हडक़ंप
कठूआ से दिल्ली तक अधिकारी हुए सतर्क, विभाग ने बैठाई जांच
दसूहा,(राजदार टाइम्स): रविवार की सुबहा रेलवे में एक बड़ा हादसा होते-होते सौभाग्य वश बच गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिना ड्राईवर व बिना गाडऱ् के एक माल गाड़ी जम्मू के कठूआ से चल पड़ी। बताया जा रहा है कि बिना ड्राईवर के चली ट्रेन लगभग सौ से भी अधिक की रफ्तार से दौडऩे लगी। जिससे रेलवे विभाग में हडक़ंप मच गया। इससे पहले की कोई बड़ा हादसा हो जाता, काठूआ से ले कर दिल्ली तक रेलवे में तारें खडक़ गई व समय रहते सभी को सूचित किया गया। सौ से भी अधिक रफ्तार से भाग रही माल गाड़ी को रोकने के लिए उपाय किए जाने लगे मगर उँच्ची बस्सी के रेलवे पुल के पास आ कर किसी तरह से रूक गई। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि डीजल इंजन माल गाड़ी जम्मू से दिल्ली की तरफ जा रही थी। रेलवे के अधिकारियों ने समय रहते सभी रेलवे स्टेशनों को सूचित कर दिया व रेल ट्रैक को खाली करवा लिया गया तथा रास्ते में आने वाले सभी फाटकों को बंद कर दिया गया। इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहा। मगर बताया जा रहा है कि एक माल गाड़ी जिसका इंजन ड़ीजल था और वह कठूआ के रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी

और अचानक से चल पड़ी तथा सौ से भी अधिक की रफ्तार पकड़ ली। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता रेलवे अधिकारियों ने अपनी सूझबूझ से काम लेते हुए सभी को इस संबंध में सूचना दे दी और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बताया जा रहा है कि उँच्ची बस्सी पर ड्राईवर के आने के बाद अब उक्त माल गाड़ी को आगे की तरफ ले जाया गया है। विभाग ने इस मामले के संबंध में जाँच भी शुरू कर दी है।

Previous articleआने वाले दिनों में आप दे सकती है भाजपा को दो बड़े झटके
Next articleशिव मंदिर बंसी नगर में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में कार्यक्रम करवाने संबंधी बैठक का आयोजन