फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): स्थानीय जेसीटी मिल की थापर कॉलोनी के निवासियों का एक प्रतिनिधिमण्डल एस.डी.एम जशनजीत सिंह से मिला और मिल प्रबंधकों द्वारा बिजली का बकाया बिल न देने की वजह से विभाग द्वारा काटे गये कालोनी के बिजली कनैक्शन से होने वाली परेशान से अवगत करवाया। इस दौरान कालोनी निवासी अजय यादव, चन्द्रमोहन, सुजीत कुमार, राजिन्द्र रावत, कुलदीप सिंह और शारदानंद सिंह ने एस.डी.एम. को बताया कि कालोनी की आबादी करीब चार हजार है। यह लोग करीब 25 वर्षों से जेसीटी मिल फगवाड़ा में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे जेसीटी मिल थापर कॉलोनी की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है, जिसके कारण बुजुर्गों और बच्चों के लिए बिजली और पानी भी नहीं मिल रहा। लोग काफी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पावरकाम के अधिकारियों ने बिजली बिल बकाया होने की बात कही है लेकिन वेतन मिलने पर जेसीटी मिल मालिकों द्वारा बिजली के बिल के पैसे बैंक खाते से काट लिये जाते हैं। इसलिए उनकी तरफ बिल की कोई रकम बकाया नहीं है। लेकिन पावरकाम के अधिकारी बिजली चालू करने को लेकर असमर्थता जता रहे हैं। उन्होंने एस.डी.एम. से निवेदन किया कि यदि जेसीटी मिल मालिक बकाया बिल का भुगतान नहीं करते तो कॉलोनी में लगे सब-मीटर चालू करवा दिए जाएं ताकि कालोनी वासी अपने-अपने हिस्से के बिल का भुगतान कर सकें। एस.डी.एम जशनजीत सिंह ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी समस्या और मांग को पंजाब सरकार तक प्राथमिकता के आधार पर पहुंचाया जायेगा ताकि लोगों को हो रही परेशानी से राहत दी जा सके।