संविधान को लागू करने के लिए अच्छी मानसिकता का होना है बहुत जरूरी : विजय सांपला
कहा, भारतीय संविधान है विश्व का सर्वोत्तम संविधान
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): बार एसोसिएशन मुकेरियां ने संविधान दिवस पर एक परिचर्चा करवाई। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व चेयरमैन एससी एसटी आयोग भारत सरकार विजय सांपला ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुणेश शकर, जज अमरदीप सिंह बैंस एसडीजीएम, जज राजिंदर सिंह टेके जेएमआईसी और मिस आरती शर्मा जीएमआईसी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत केक काट कर की गई। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने जहां संविधान की सर्वोच्चता का जिक्र किया, वहीं उन्होंने कहा कि संविधान को अपनाने और लागू करने के लिए अच्छी सोच और मानसिकता का होना बहुत जरूरी है। वक्ताओं ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को संविधान की सर्वोपरिता का ध्यान रखना होगा। हम बाबा सहिब डॉ.बीआर अंबेडकर के आभारी हैं क्योंकि उन्होंने एक अच्छा संविधान बनाकर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत किया और भारत में सभी को पूर्ण स्वतंत्रता के साथ अच्छा जीवन जीने का समान अधिकार दिया। उन्होंने कहा कि यह सब तभी संभव है, जब सभी देशवासी अपनी जिम्मेदारी समझें व अपना कर्तव्य ईमानदारी, अच्छी सोच के साथ निभाएं और तभी हम समाज एवं देश को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। प्रदेशवासियों को जागरूक होना बहुत जरूरी है और इसीलिए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। इस आयोजन में एडवोकेट राज गुलजिंदर सिंह सिद्धू ने स्टेज सचिव की भूमिका निभाई। इस अवसर पर अधिवक्ता विवेक कंवर, अधिवक्ता सुच्चा सिंह, अधिवक्ता दामनी अग्निहोत्री, एडवोकेट एनसी बरोटा, एडवोकेट मनजीत सिंह, एडवोकेट राजीव मेहता, एडवोकेट सूरज मोहन, एडवोकेट बलजीत सिंह, एडवोकेट सतीश डडवाल, अधिवक्ता विशाल महाजन, संग्राम सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता, अमृत धनोआ के अलावा बड़ी संख्या में वकील और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।