यूनिट 16 डोगरा की ओर से 75 साल पूरे होने पर बलिदानी राजेश को किया नम्न
दातारपुर,(एसपी शर्मा):
भारतीय थल सेना की स्थापना के 75 साल पूरे होने पर नजदीकी गांव रेपुर के कारगिल में बलिदान हुए राजेश कुमार को यूनिट की ओर से उन्हें नमन किया गया। बलिदानी की माता महिंदर कौर व सरपंच पवन कुमार पम्मी की उपस्थिति में यूनिट की तरफ से कैप्टन कुलबीर सिंह, कैप्टन हरि मित्र, कैप्टन विजय राणा, हवलदार निर्मल ने अपनी यूनिट के अमर बलिदानी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। बलिदानी की माता महिंदर कौर ने कहा कि हर मनुष्य पर जन्म लेते ही मां का ऋण, पिता का ऋण, गुरु का ऋण और सबसे बड़ा मातृभूमि का ऋण होता है। उन्होंने बताया उनका बेटा 7 जुलाई 1999 को डोगरा रेजिमेंट के सेनानी के तौर पर राष्ट्र रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुआ था। पांच बहनों का ईकलौता भाई जो उस समय मात्र 25 साल का था और उसकी शादी के अरमान मन में थे। महिंदर कौर ने बताया 30 जुलाई 1974 को जन्मे राजेश ने 10वीं कक्षा पास करके राष्ट्र रक्षा का जज्बा लेकर भारतीय सेना ज्वाइन की थी। सरपंच पवन कुमार पम्मी ने कहा कि बलिदानी राजेश कुमार सबका चहेता था और बचपन से ही भारतीय सेना में भर्ती हो कर देश की रक्षा करना चाहता था। हमें उसके सर्वोच्च बलिदान पर गर्व है। इस अवसर पर पवन कुमार पम्मी, कौशल्या देवी, रेखा रानी, समिति सदस्य जसवीर कौर तथा अन्य उपस्थित थे।