बच्चों के टीकाकरण के लिए उपयोगी होगा यू-विन एप : डॉ.सीमा गर्ग
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): प्रत्येक गर्भवती महिला, नवजात शिशु के टीकाकरण के लिए ट्रैकिंग की सुविधा के लिए एक डिजिटल समाधान के रूप में शुरू की गई यू-विन प्लेटफॉर्म प्रणाली पर ट्रेनिंग सिविल सर्जन कार्यालय के प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित की गई। सिविल सर्जन डॉ.बलविन्द्र कुमार के निर्देशानुसार जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.सीमा गर्ग के नेतृत्व में यू-विन ऐप संबंधी प्रशिक्षणों की श्रृंखला के तहत ब्लॉक चकोवाल की एएनएम व एलएचवी को ऐप पर प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान बोलते हुए डॉ.सीमा गर्ग ने कहा कि यू-विन ऐप टीकाकरण सत्रों की योजना, लाभार्थियों का पंजीकरण, टीकाकरण की स्थिति को डिजिटल रूप से अपडेट करने से संबंधित है। यू-विन को हेल्थकेयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री (एचपीआर), हेल्थकेयर फैसिलिटी रजिस्ट्री (एचएफआर) और एबीएचए को जोडऩे के लिए एबीडीएम के अनुरूप डिजाइन किया गया है। डॉ.सीमा गर्ग ने कहा कि पंजाब में पहले स्तर पर यू-विन ऑनलाइन पोर्टल केवल दो पायलट जिलों में शुरू किया गया है, जिनमें से होशियारपुर एक है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोविड पर जीत हासिल करने के लिए को-विन ऐप लॉन्च किया गया, ताकि कोविड टीकाकरण प्रणाली को सफलता पूर्वक लागू किया जा सके। जिसमें भारत काफी हद तक सफल रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए, भारत जैसे विशाल देश की सार्वभौमिक टीकाकरण प्रणाली को पूर्ण रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से गर्भवती महिलाओं और बच्चों का 100 प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यू-विन ऐप लॉन्च किया गया है। उन्होंने कहा कि अब अधिकांश लोग अपने टीकाकरण के प्रति जागरूक हैं लेकिन गैर-अप्रवासियों के कारण पूर्ण टीकाकरण में कुछ कठिनाइयां आ रही हैं। जैसे टीकाकरण के बारे में जानकारी का अभाव, ईपीआई कार्ड साथ नहीं लाना आदि। अब यू-विन ऐप पर दी गई आईडी या मोबाइल नंबर से भारत में कहीं भी टीकाकरण की स्थिति की जांच की जा सकती है और रूटीन टीकाकरण 100 प्रतिशत हासिल किया जा सकता है। लाभार्थी आवश्यकतानुसार अपना प्रमाण पत्र प्रिंट भी करा सकते हैं। बाद में वीसीसी मैनेजर उपकार सिंह ने भी एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर डिप्टी मास मीडिया अफसर तृपता देवी, डिप्टी मास मीडिया अफसर रमनदीप कौर, जिला बीसीसी कोऑर्डिनेटर अमनदीप सिंह और नवप्रीत कौर मौजूद थे।