बचाव कार्य के लिए खुद मैदान में उतरे कैबिनेट मंत्री जिंपा
जिले के जल भराव वाले गांवों में खुद जाकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
कहा, मुश्किल में फंसे लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है पंजाब सरकार
मुकेरियां/टांड़ा,(राजदार टाइम्स): जिले के गांव टांडा व मुकेरियां के बाढ़ प्रभावित गांवों में बचाव कार्य का जायजा लेने के दौरान पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिंपा खुद बचाव कार्य के लिए मैदान में उतर गए। इस दौरान उन्होंने जल भराव वाले गांवों में किश्ती में जाकर खुद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की प्राथमिकता इस समय लोगों को जल भराव वाले गांवों से सुरक्षित बाहर निकालना है। मुश्किल में फंसे लोगों के साथ पंजाब सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उड़मुड़ विधान सभा क्षेत्र के दौरे के दौरान उनके साथ विधायक उड़मुड़ जसवीर सिंह राजा गिल, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल व नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन हरमीत सिंह औलख भी मौजूद थे। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों में बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में एन.डी.आर.एफ व एस.डी.आर.एफ की टीमें पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के कार्य में लगी हुई है। पूरा जिला प्रशासन इस समय सिर्फ बाढ़ प्रभावित लोगों की सुरक्षा को लेकर चौकस है और दिन-रात कार्य कर रहा है।
ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण पौंग डैम का पानी का स्तर काफी ज्यादा हो गया था, जिसके कारण डैम की ओर से एकदम ज्यादा पानी के चलते ब्यास दरिया का पानी गांवों में आ गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि दरिया के साथ लगते गांव के लोग सुरक्षित स्थानों या प्रशासन की ओर से बनाए गए राहत कैंपों में चले जाएं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राहत कैंपों में जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सुविधा पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जहां लोगों को कोई दिक्कत नहीं आएगी।