जेसी डीएवी कॉलेज में किया गया महर्षि रमण जी के नाम पर बनाए जा रहे कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास पूर्व छात्र संत बाबा रणबीर सिंह ने
दसूहा,(राजदार टाइम्स): जे.सी डी.ए.वी कॉलेज की शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेल उपलब्धियों के मामले में एक समृद्ध विरासत है। यही कारण है कि इसके छात्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि हासिल कर रहे हैं। यह कॉलेज के लिए गौरव की बात है। अमेरिका में महर्षि रमण आश्रम के माध्यम से पूरी दुनिया में सत्य, धर्म और शांति का प्रचार एवं प्रसार करने वाले कॉलेज के पूर्व छात्र संत बाबा रणबीर सिंह ने कॉलेज का दौरा किया। कॉलेज भ्रमण के दौरान प्रिंसिपल प्रो.कमल किशोर एवं स्टाफ ने संत रणबीर सिंह एवमं उनके साथ आये हुए साथियों का स्वागत किया। प्रिंसिपल प्रो.कमल किशोर ने कहा कि पूर्व छात्र संत बाबा रणबीर सिंह बचपन से ही धार्मिक प्रवृति वाले थे, वह हमेशा भक्ति और साधना में लीन रहते थे। इनकी कथा व कीर्तन से लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। पूर्व छात्र संत बाबा रणबीर सिंह अपने छात्र जीवन के पलों को याद कर भावुक हो गये। यहां तक कि उन्होंने अपने छात्र जीवन वाली कक्षाओं में बैठ कर अपने साथी छात्रों और शिक्षकों को भी याद किया। पूर्व छात्र संत बाबा रणबीर सिंह ने कॉलेज के दौरे के दौरान कॉलेज में महर्षि रमण जी के नाम पर बनाए जा रहे कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया। इस कॉम्प्लेक्स के पूरा होने तक मदद करने का आश्वासन दिया। कॉलेज के साथ जुड़े रहने की वचनबद्धता व्यक्त की। वाईस प्रिंसिपल प्रो.राकेश महाजन ने संत बाबा रणबीर सिंह, उनके साथियों और डॉ.गुरमीत सिंह (जिनके उद्यम से यह संभव हुआ) को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि संत बाबा रणबीर सिंह बेशक अमेरिका में रह रहे हैं लेकिन वह हमेशा अपनी मिट्टी, भाषा और संस्कृति से जुड़े हुए हैं। इस उपलक्ष्य पर कमेटी सदस्य मास्टर रमेश कुमार, डॉ.गिरीश कुमार, डॉ.अमनदीप राणा, राजदार टाइम्स समाचार पत्र के संपादक राकेश राणा, स्वामी प्रवीण कुमार तथा अशोक कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।

Previous articleआम आदमी पार्टी सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह रही विफल
Next articleआयुर्वेद की अनमोल विरासत को कायम रखने में वैद्यों का अहम योगदान : लाल चंद कटारूचक