मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना के अंतर्गत दिए गए फ्री गैस चूल्हा, कनेक्शन और सिलेंडर
जालंधर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के राजेश ठाकुर (मोन्टी) द्वारा कुछ दिन पहले उज्ज्वला योजना के अंतर्गत वार्ड नंबर 76 क्षेत्र के इलाका निवासियों के फ्री गैस कनेक्शन के लिए फॉर्म भरे गए थे। जिन लोगों के कनेक्शन पास हो गए हैं। उन लोगों को फ्री गैस चूल्हा, कनेक्शन और सिलेंडर बिना किसी शुल्क के नि:शुल्क मोहल्ला संतोखपूरा में वितरित कर दिए गए गए। के.डी भंडारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जो उज्ज्वला योजना के अंतर्गत स्कीम चलाई जा रही है। उसमें जिन लोगों के पास गैस सिलेंडर कनेक्शन नहीं है। उन लोगों को बिना किसी पैसे के मुफ्त में मोदी सरकार द्वारा गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं। इस स्कीम के अंतर्गत आज मोहल्ला संतोषपुर वार्ड नंबर 76 में राजेश ठाकुर मोंटी और उनकी टीम द्वारा कनेक्शन धारकों को फ्री गैस सिलेंडर वितरण किए गए। इस मौक़े पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बाघा, प्रदेश उपाध्यक्ष के.डी भंडारी, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा आरती राजपूत, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा पंकज जुलका, जन जाग्रति मंच से किशन लाल शर्मा, शमा चौहान विशेष मेहमान के रुप में उपस्थित रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बाघा ने बताया की राजेश ठाकुर और इनकी टीम द्वारा कुछ दिन पहले 102 जरूरतमंद लोगो के फ्री गैस कनेक्शन के लिए फार्म भरे गए थे। जिन लोगो के गैस कनेक्शन पास हो गए उनको आज वितरित कर दिए गए है और जिन लोगो के कनेक्शन पास होने बाकी है। उनको भी जल्दी पास करवाकर जल्दी वितरित कर दिया जायँगे। इस मौक़े पर महिंदर पाल, विनोद शर्मा, सूरज जोशी, हैप्पी शर्मा, धर्मपाल, मनीष राणा, शाम शर्मा, सुमित शर्मा, संजीव शर्मा, अरुण गुप्ता, राकेश ठाकुर, हर्जिंदर सिंह, महिंदर सिंह, हिमांशु गुप्ता, दीपक गिल, जॉनी खन्ना, इंदरजीत सिद्धू, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।