मतदान के दिन 12 बजे दुकाने खोलने का लिया संकल्प

एडीसी ने फोटोग्राफर्स क्लब होशियारपुर के प्रयास की सराहना की

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर उत्सव का माहौल है और पंजाब में होने वाले आखिरी पढ़ाव यानि की एक जून को होने वाले मतदान को लेकर हर कोई उत्साहित है। इसी कड़ी में जिले के फोटोग्राफर्स क्लब होशियारपुर ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए 1 जून को मतदान के दिन अपनी दुकानें दोपहर 12 बजे खोलने का संकल्प लिया है और विश्ववास दिलाया है कि वे खुद व अपने परिजनों के साथ 12 बजे तक मतदान करके ही अपनी दुकाने खोलेंगे।फोटोग्राफर्स क्लब के इस प्रयास की अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) राहुल चाबा ने भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अपने आप में एक अनूठा प्रयास है। शुक्रवार फोटोग्राफरर्स क्लब होशियारपुर के प्रतिनिधिमंडल के साथ भेंट करते हुए ए.डी.सी ने कहा कि क्लब ने एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए यह संकल्प लिया है। राहुल चाबा ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान हम सबका अधिकार है, इसका उपयोग हर मतदाता को करना चाहिए। अधिक मतदान हो इसी भावना को लेकर फोटोग्राफर भी प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफर्स की यह पहल कदमी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगी। क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि वे अपनी दुकानों के बाहर होर्डिंग में न सिर्फ वोट की लोगों को मतदान की अपील करेंगे बल्कि लिखकर लगाएंगे कि मतदान के दिन उनकी दुकान दोपहर 12 बजे के बाद खुलेगी। क्लब के अध्यक्ष विनोद कुमार ने अन्य साथियों के साथ ए.डी.सी राहुल चाबा के हाथों अपनी दुकानों के बाहर लगाए जाने वाला प्रिंट आउट को रिलीज करवाया। गौरतलब है कि होशियारपुर में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कहीं रंगोली प्रतियोगिता,कहीं मेहंदी प्रतियोगिता तो कहीं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर महिला-पुरुष मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली, सहायक स्वीप नोडल अधिकारी अंकुर शर्मा , सहायक नोडल अधिकारी मीडिया कम्यूनिकेशन रजनीश गुलियानी, नीरज धीमान, विजय कुमार, सुनील कुमार, परमजीत सिंह, राजीव कुमार, रमन शर्मा ,योगराज डोगरा, रविंदर कुमार रिंकू,हरपाल सिंह, सतपाल रतन भी उपस्थित थे।

Previous article25 गांवों के करीब 800 किसानो को मक्के की खेती से जोड़ा
Next articleकैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने एस ओ एफ की मैथ्स की परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन