खेलों को प्रोत्साहित करना हमारा लक्ष्य : विधायक घुम्मण
कर्मबीर सिंह ने की फुटबाल टूर्नामेंट में शिरकत 
दातारपुर,(एसपी शर्मा): निकटवर्ती गांव घगवाल में हो रहे वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट में विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मण बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। हर साल होने वाले इस टूर्नामेंट में दो दर्जन टीमें हिस्सा ले रही हैं। करवाए जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने सम्बोधन में विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मण ने कहा कि घगवाल में जल्दी ही खेल मैदान बनाया जाएगा। पंजाब सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू कर रही हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ मिलकर उनका परिचय लिया, और उन्हें अनुशासित ढंग से खेलने तथा सुयोग्य नागरिक बन कर कर्तव्य पालन के लिए प्रेरित किया। विधायक ने कहा कि खेलों से जीवन में ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है। आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है और शीघ्र ही हरेक गांव में खेल मैदान जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।ताकि हमारी युवा पीढ़ी तन मन और मस्तिष्क से बलवान बने।
इस अवसर पर करनैल सिंह, कैप्टन ब्रह्मदास, सुरेंद्र सिंह, रजनीश,विजय कुमार तथा अन्य उपस्थित थे।
Previous articleकेन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन देते विधायक महाजन, सेठू व साथ में सासंद सोम प्रकाश
Next articleयात्रा बस को झंडी दिखा कर रवाना करते मंत्री जिम्पा व अन्य