पंजाब सरकार के नाम डिप्टी कमिश्नर को सौंपा मांग पत्र
होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): पुरानी कचिहरी की खाली हुई जगह पर पार्क बनाने की मांग को लेकर फिट बाइकर क्लब, विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं और शहरवासियों ने गुरुवार शाम को कचिहरी के गेट से लेकर डीसी कोमल मित्तल के आवास तक पार्क मार्च निकाला। आखिर में पंजाब सरकार के नाम पर पार्क की मांग को लेकर डिप्टी कमिश्नर को वो मांग पत्र सौंपा गया।जिस पर 23 अक्टूबर को हजारों शहर निवासियों ने हस्ताक्षर किए थे, इसके साथ ही कई समाज सेवी संस्थाओं ने भी मांग पत्र डीसी को सौंपे। पार्क मार्च की शुरुआत में फिट बाइकर क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि राज्यवासियों को स्वस्थ रखना राज्य सरकार का प्राथमिक कर्तव्य है और स्वास्थ्य के लिए रोजाना सुबह-शाम की सैर जरूरी है। जिस के लिए पार्क जरूरी है, जो फिलहाल शहर में नहीं है और यही कारण है कि शहरवासी पुरानी अदालतों की जगह पर पार्क बनाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि पंजाब के मुखयमंत्री स.भगवंत सिंह मान होशियारपुर वासियों की इस मांग को जरूर पूरा करेंगे। परमजीत सचदेवा ने कहा कि सडक़ किनारे सैर करते समय हमेशा हादसे का डर बना रहता है और यही कारण है कि होशियारपुर वासियों को एक पार्क मिलना ही चाहिए और साथ ही कोर्ट परिसर में 100 साल से भी ज्यादा पुरानी इमारतों को विरासत के तौर पर संरक्षित करने की जरूरत है। इस अवसर पर मुनीर नाजर, गुरमेल सिंह, तरलोचन सिंह, सौरव शर्मा आदि भी मौजूद रहे।