फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): फगवाड़ा पर्यावरण एसोसिएशन के अध्यक्ष के.के सरदाना के दिशा-निर्देशानुसार एसोसिएशन के महासचिव मलकीयत सिंह रघबोत्रा के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस उडियन शालनी ग्रुप के सहयोग से स्थानीय गुरु हरगोबिंद नगर स्थित ब्लड बैंक के कॉन्फ्रेंस हॉल में मनाया गया। पर्यावरण प्रेमी डा.अमरजीत चौसर की स्मृति को समर्पित उक्त कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मास्टर गुरमीत सिंह योगाचार्य अनिल कोछड़ और आयुर्वेद के डॉक्टर विकास ने प्रकृति के पतन को लेकर चिंता व्यक्त की और इसे संरक्षित करने के उपायों पर प्रकाश डाला वक्ताओं ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से प्रकृति से जुडऩे और उसके संरक्षण में सहयोग करने की अपील की।

उन्होंने उपस्थितों के सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा भी शांत की। इस दौरान रोटरी क्लब फगवाड़ा सेंट्रल के अध्यक्ष परमजीत ने जल संरक्षण स्टीकर जारी किया। पूर्व लायंस अध्यक्ष डा.गुरप्रीत सिंह ने प्रोजेक्टर पर प्रकृति के बारे में एक प्रभावशाली वृत्तचित्र दिखाया। उडियन शालनी ग्रुप की समन्वयक मोनिका ने अंत में सभी गणमान्य व्यक्तियों और समर्थकों को आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मोहन लाल तनेजा, विश्वामित्र शर्मा, एस.सी.चावला,परमिंदर सिंह रामकुमार और श्री चोपड़ा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।