राम मंदिर से अब राष्ट्र मंदिर बनाने की दिशा में आगे बढ़ें: रामगोपाल
समय रुकने का नहीं परिवार को राम परिवार और मोहल्ले को बनायें अयोध्या
मोगा,(राजदार टाइम्स): अयोध्या में श्री राम जन्मस्थान पर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पंजाब भर में उत्साह व उमंग के माहौल के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पंजाब के संयोजक राम गोपाल ने अपील की है कि ये समय रुकने का नहीं है, जो उत्साह भगवान राम के प्रति पूरे पंजाब में देखने में मिला है। उसी ऊर्जा को अब राष्ट्र मंदिर बनाने में लगाने की तरफ बढ़ना होगा। ये तभी संभव है। जब हम अपने परिवारों को राम परिवार बनाने की दिशा में आगे बढ़ें तथा मोहल्ले को अयोध्या बनाएं। पंजाब भर में उत्साह के माहौल के बाद रामगोपाल ने अक्षत वितरण कार्य में लगे कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ये तभी संभव होगा, जब हम प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मिले माहौल को कायम रख सके। पंजाब के 80 प्रतिशत परिवारों तक अक्षत पहुंचे हैं। सप्ताह में कम से कम एक दिन ऐसा तय करें जहां सभी लोग मंदिरों में एकत्रित हों, एक दूसरे समझें, उनके सुख दु:ख में काम आएं, साथ ही बैठकर ये चर्चा करें कि हम अपने परिवारों में फिर से वही संस्कार कैसे ला सकते हैं। राम के आदर्शों को उनकी मर्यादा को अपने जीवन में कैसे उतार सकते हैं, क्योंकि राम दुनिया को राह दिखाने वाले हैं। जो लोग भाग्य के भरोसे रहते हैं, उन्हें पुरुषार्थ दिखाने का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि अक्षत वितरण के दौरान ये भाव यहां के हर नागरिक में देखने को मिला है कि यहां जाति – पात, ऊंच-नीच और पार्टियों के भेद को समाप्त करके हम सब एक हैं, राम भक्त हैं। इस नाते आपस में खुशियां बांट रहे हैं, एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं, कोई इस मामले में पीछे ना रह जाए ऐसी होड़ आज हर शहर, हर गांव, मोहल्लों में देखने को मिल रही है। हर घर सजा हुआ है। घरों, बाजारों में भगवे झंडे दीवाली जैसा माहौल पैदा कर रहे हैं, लोगों के अंदर की खुशी को प्रकट कर रहे हैं। हर मंदिर में भजन कीर्तन हो रहा है। जगह-जगह पर लंगर लगे हुए हैं। पंजाब के इस माहौल ने ये संदेश दे दिया है कि आने वाले समय में पंजाब में एक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने से सारे पंजाब में इसकी तैयारियां चल रही थी। पंजाब के लगभग हर शहर व ब्लाक स्तर पर छोटी बड़ी बैठकों में इसकी योजना बनी। जिसके परिणाम स्वरूप पंजाब के 80 प्रतिशत परिवारों में अयोध्या से आये निमंत्रण (अक्षत, चित्र, पत्रक) पहुंचाए गए। सम्पर्क करते समय अपने मौहल्ले के मंदिरों से कार्यक्रमों की सूचना भी दे गई। प्रभात फेरी , संध्या फेरी तथा बड़ी-बड़ी शोभायात्राओं से राममय वातावरण बना। जिसका परिणाम 22 जनवरी को हर जगह देखने को मिला। रमगोपाल ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर तो बन गया है। अब हम भी अपने घर को राम परिवार बनाएं, मोहल्ले को अयोध्या बनाने का प्रयास शुरू करें। हर मंगलवार को अपने मोहल्ले के मंदिर में सत्संग शुरू करें। जिसमें हनुमान चालीसा का पाठ और भजन कीर्तन करें। अपने घर पर रामचरित मानस का अध्ययन प्रतिदिन शुरू करें। यह राममय वातावरण सदा बना रहे इस के लिए हम सब को अभी से प्रयास करने की जरूरत है।