प्राचीन पांडव सरोवर मंदिर में सैनी परिवार द्वारा किया गया विधि पूर्वक घंटा स्थापित : पंडित दिनेश कुमार
दसूहा,(राजदार टाइम्स): के.एम.एस कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा प्राचीन पांडव सरोवर मंदिर के परिसर दर्शनी द्वार गीता भवन के सामने का घंटा जोकि खंडित हो गया था। उसको इनायत कौर सुपुत्री डॉ.मानव सैनी डॉयरेक्टर के.एम.एस कॉलेज की प्रेरणा से चौधरी कुमार सैनी चेयरमैन के.एम.एस कॉलेज ने पंडित दिनेश, पंडित तरदीप मिश्रा और पंडित जय कृष्ण की उपस्थिति में धार्मिक पूजा पद्धति से मंत्र पढ़ कर स्थापित किया। चौधरी कुमार सैनी ने बताया कि 22 जनवरी 2024, दिन सोमवार को दोपहर 2 बजे बाबा बालक नाथ मंदिर के बाहर माता अमर कौर यादगारी द्वार पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चन्द्र जी की अयोध्या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद आम जनता के लिए खीर का लंगर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर हर सनातनी को घर के बाहर 5 दीए जलाकर दिवाली मनानी चाहिए। यह दिन पूरे भारत के हिन्दुओं के लिए खुशियों भरा अवसर है। प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर और और रिटायर्ड प्रिंसीपल सतीश कालिया ट्रस्टी के.एम.एस कॉलेज विशेष रूप से शामिल हुए। इसके अलावा मास्टर रमेश शर्मा पूर्व अध्यक्ष ब्राह्मण सभा, भूपिंदर रंजन संस्थापक मां अन्नपूर्णा रसोई, कर्नल जोगिंदर लाल शर्मा अध्यक्ष सीनियर सिटीजनस वेलफेयर एसोसिएशन दसूहा, मदन लाल, सुरिंदर नाथ, कमल अग्रवाल, कुक्कू नाई, डॉ.राजेश कुमार, लखविंदर कौर, सोनम सलारिया, कमलप्रीत कौर फैकल्टी मेंबर के.एम.एस कॉलेज आदि उपस्थित थे।