फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): समाज सेवी संस्था सिटीजन वैलफेयर कौंसिल द्वारा ट्रैफिक पुलिस फगवाड़ा के सहयोग से श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में 140 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने यातायात नियमों का करो सम्मान, सुरक्षित रखो अपनी जान शीर्षक के तहत विभिन्न प्रकार की सुंदर पेंटिंग बनाकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इस चित्रकला प्रतियोगिताओं में प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को समृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा सभी विद्यार्थियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। प्रयास के संयोजक शक्ति महेंद्रू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की छात्रा पूजा कलेर ने प्रथम स्थान, सातवीं कक्षा के तरूण कुमार ने दूसरा स्थान, आठवीं कक्षा के कमल ने तीसरा स्थान और छठी कक्षा की सुखप्रीत कौर ने चतुर्थ स्थान अर्जित किया।शक्ति महेंद्रू के अलावा डा.कुलवंत सिंह भिंडर ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं उपस्थितों से अपील करते हुए कहा कि सभी प्रकार के वाहनों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के कारण सडक़ दुर्घटनाओं की गिनती में भी लगातार वृद्धि हो रही है। इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने और दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या श्रीमती गीता सूद ने प्रयास संस्था एवं अन्य विशिष्ट अतिथि का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस से अमरजीत सिंह के अलावा प्रयास संस्था के संयोजक रमन चौसर, एडवोकेट जतिंद्र शर्मा, तरलोचन सिंह परमार, लक्की आनंद, मोतीलाल वर्मा, लक्की अरोड़ा, मैडम जसविंद्र कौर, बलजिंद्र कौर व मैडम सोनिया उपस्थित थे।