तलवाड़ा,(राजदार टाइम्स): आज कंडी एरिया के गांव खंगवाड़ी में अयोध्या से अक्षत कलश पहुंचने पर गांव निवासियों ने जोरदार स्वागत किया। कलश को लेकर डोल के साथ सारे गांव का चक्कर लगाया गया।एवं निमंत्रण वितरित किए गये। इस मौके राम भगत मंगल सिंह ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा निमंत्रण अभियान के तहत राम दूत बनकर साथियों एवम मातृशक्ति सहित घर घर जाकर निमंत्रण पत्र तथा अक्षत रुपी प्रसाद के साथ प्रभु श्रीराम जी के भव्य मंदिर का चित्र वितरित किए है । उन्होने कहा कि वाकई रामभक्तो में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक अद्भुत उत्साह दिखाई दे रहा है। सभी राम मय होकर अपने आप को भगवान राम की भक्ति में डुबोना चाह रहे हैं। इस मौके मंगल सिंह, सरपंच सतीश कुमार, सिंह, पूर्व सरपंच नरेश कुमारी,जगमोहन सिंह ,रणबीर सिंह, सतपाल सिंह बद्री, सूबेदार पवन कुमार, लेफ्टिनेंट सुरजीत सिंह, मदन लाल, हवलदार कृष्ण कुमार, सूबेदार सुरेश कुमार, सूबेदार अवतार सिंह, हवलदार आकाश, महेंद्र पप्पू, तरसेम, रवि प्रकाश, विजय कुमार, मास्टर तरसेम, वीणा कुमारी, सुरेश कुमारी, शिखा देवी, सरोज देवी, निशा, रेखा, सुनीता देवी, रीना रानी आदि बड़ी संख्या में गांव निवासी उपस्थित थे।