प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बठिंडा एमज का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे
चण्डीगढ़,(राजदार टाइम्स): पंजाब के लोगों को अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा बठिंडा में नवनिर्मित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का कल दिन रविवार को दोपहर 2:00 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल (ऑनलाइन) तरीके से उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी देते हुए पंजाब भाजपा के प्रदेश प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभ्भा ने बताया कि इस अवसर पर , पंजाब के राज्यपाल माननीय बनवारी लाल परोहित, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया , केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश और पंजाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ बठिंडा पहुंचेंगे। इस एमज के बनने से, पंजाब के इलावा हरियाणा और राजस्थान के लोगों को भी अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। यह हॉस्पिटल 925 करोड़ रूपए की लागत से बना है और इसमें 750 बेड की सुविधा है।

Previous articleखुरालगढ़ में नयी बनी श्री गुरु रविदास यादगार मानवता को समर्पित
Next articleकेन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह