फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान मलकीयत सिंह रघबोत्रा के प्रयास से वार्ड नंबर 37 में खेड़ा रोड पर कैंप लगा कर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत फगवाड़ा गैस सर्विस के सहयोग से 8 जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त सिलेंडर, चुल्हा और रैगुलेटर के साथ फ्री रसोई गैस कनैक्शन बांटे गये। जबकि 5 जरूरतमंद महिलाओं के फार्म गैस एजेंसी के प्रतिनिधि बल्लू द्वारा भरे गये। फगवाड़ा गैस सर्विस के मालिक परमिन्द्र सिंह ने विश्वास दिलाया कि जिन लोगों के आज फार्म भरे गये हैं, उन्हें भी सरकार की योजन के अनुसार शीघ्र एलपीजी सिलेंडर और कनैक्शन दिये जायेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन परिवारों में मात्र अकेला एक व्यक्ति है और वह आर्थिक पक्ष से कमजोर है तो उसे भी इस योजना का लाभ दिलाने का मुद्दा वह सरकार के समक्ष उठायेंगे। मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने गैस एजेंसी मालिक परमिन्द्र सिंह व फार्म भरने वाले कर्मचारी का आभार प्रकट करते हुए बताया कि वार्ड नंबर 37 के अन्तर्गत मोहल्ला, प्रेम नगर, मास्टर साधू राम नगर, खेड़ा रोड व गुरु नानकपुरा निवासियों को केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याण योजनाओं का लाभ दिलाने का कत्र्वय वह निभाते रहेंगे। जो भी परिवार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत योग्य हैं उन्हें हरेक योजना का लाभ दिलाया जायेगा। इस अवसर पर प्रेम नगर सेवा सोसायटी के प्रधान सुधीर शर्मा, भुवेश गुप्ता, अमृत गुजराती, वंदना शर्मा, मोहन लाल तनेजा आदि उपस्थित थे।

Previous articleडिप्टी कमिश्नर ने कैंप की तैयारियों संबंधी की अधिकारियों के साथ बैठक
Next articleਦੇਸ਼ਾ ਵਿਦੇਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਹੰਦੀ ਬਰਫੀ ਦੀ ਸਪਲਾਈ