केएमएस कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर करवाया गया जागरूकता प्रोग्राम : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर
दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट के रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता प्रोग्राम करवाया गया। इसके संबंध में प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने बताया कि इस अवसर पर कॉलेज के सभी विभागों के विद्यार्थियों के बीच एड्स जागरूकता के संबंध में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, डिबेट व भाषण की विभिन्न गतिविधियों द्वारा एड्स की बीमारी से बचने और रोकथाम के संबंध में जागरूक किया गया। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रघुवंश (बी.सी.ए) एवं सिमरनजीत कौर (बी.सी.ए) ने पहला स्थान सांझा किया, इसके अलावा लवप्रीत कौर (एम.एस.सी एफ.डी), अंजली (बी.एस.सी एम.एल.एस) और मनजीत सिंह (बी.एस.सी एम.एल.एस) ने दूसरा स्थान व गुरप्रीत कौर (बी.एस.सी एफ.डी) ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर तथा डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी ने विजेताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार, लखविंदर कौर, मनप्रीत कौर, अमनप्रीत कौर, महक सैनी, प्रियंका, रमनदीप कौर, कमलप्रीत कौर और विद्यार्थी उपस्थित थे।